बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट
11-Sep-2025 02:32 PM
By First Bihar
Suryakumar Yadav: भारतीय टीम ने बुधवार को दुबई में एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 9 विकेट से आसान जीत हासिल की है। कुलदीप यादव और बाकी गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी ने मेजबान टीम को 13.1 ओवर में महज 57 रनों पर समेट दिया, यह टी20 इंटरनेशनल में उनका सबसे कम स्कोर है। जवाब में भारत ने महज 4.3 ओवर में ही 60 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह जीत एशिया कप टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत है, जबकि टी20 में गेंद शेष रहने के लिहाज से इंग्लैंड के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है, उन्होंने न्यूनतम 10 मैचों में सर्वाधिक जीत प्रतिशत (82.6%) हासिल कर रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को कप्तानी के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
इस मैच में सूर्यकुमार का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सोने पर सुहागा साबित हुआ। दुबई की पिच पर यूएई की शुरुआत ठीक रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने फिर उन्हें ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। कुलदीप ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर ही छक्का जड़ दिया। अभिषेक 48 के स्कोर पर आउट हुए, सूर्यकुमार ने नाबाद 7 रन बनाए और शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में मदद की।
टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार की यह उपलब्धि खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने रोहित शर्मा (80.6%) को महज 2 प्रतिशत के फासले से पछाड़ा है। जबकि इस प्रारूप में विराट कोहली का जीत प्रतिशत 66.7%, हार्दिक पंड्या का 62.5% और एमएस धोनी का 60.6% रहा है। सूर्यकुमार ने जुलाई 2024 में रोहित के संन्यास के बाद कप्तानी संभाली थी और तब से श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ वे सीरीज जीत चुके हैं। एशिया कप में यह उनकी पहली बड़ी जंग है, जहां वे शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को नौवीं ट्रॉफी दिलाने के मिशन पर हैं।