Bihar Ias Transfer: बिहार के 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, सात अनुमंडल में नए SDO भेजे गए, पूरी लिस्ट देखें... Bihar Crime News: बिहार STF ने दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को मुंबई से किया अरेस्ट, रणवीर सेना से रहा है पुराना नाता Bihar Crime News: बिहार STF ने दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को मुंबई से किया अरेस्ट, रणवीर सेना से रहा है पुराना नाता Asia Cup 2025: भारतीय टीम में 2 स्पॉट के लिए कई दिग्गजों में जंग, असमंजस में पड़ी BCCI BSRTC Bus Ticket: दशहरा, दिवाली और छठ पर बिहार आने वालों के लिए बड़ी राहत, इस दिन से शुरू हो रही BSRTC की बसों की बुकिंग Patna Metro: पटना मेट्रों को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू हो सकता है ट्रायल रन Patna Metro: पटना मेट्रों को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू हो सकता है ट्रायल रन Bihar Politics: पूर्व विधायक बोगो सिंह ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात, आरजेडी के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव Bihar News: खतरे में गंगा में मौजूद देसी मछलियों का अस्तित्व, कहां से आईं अफ्रीकी कैटफिश Bihar Monsoon: बिहार के 20+ जिलों में नहीं हुई पर्याप्त वर्षा, अब भी बरकरार है सूखे का खतरा
07-May-2025 08:01 PM
By First Bihar
SPORTS NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ और पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उनका 11 वर्षों का शानदार टेस्ट करियर अब इतिहास का हिस्सा बन गया। इससे पहले रोहित टी20 इंटरनेशनल से भी विदाई ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया है कि वनडे क्रिकेट में उनका सफर फिलहाल जारी रहेगा।
टेस्ट करियर की झलक
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर भले ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन उन्होंने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को मजबूती दी। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से कुल 4302 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 88 छक्के और 473 चौके भी जड़े।
कप्तान के रूप में भी रोहित ने भारत का नेतृत्व किया और 23 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम ने 12 मैच जीते और 9 में हार का सामना किया, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। कुल मिलाकर उनकी जीत प्रतिशत 50% रही।
करियर की शुरुआत और आखिरी टेस्ट मैच
रोहित शर्मा का टेस्ट डेब्यू साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में होना था, लेकिन आखिरी समय पर चोट के चलते वह उस मैच में नहीं खेल सके। उनका वास्तविक डेब्यू साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ, जहां उन्होंने डेब्यू टेस्ट में ही शानदार शतक जड़ा। इसके बाद मुंबई में अपने दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने शतक लगाया। रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला था।
आगामी इंग्लैंड सीरीज़ से पहले आया फैसला
भारत को जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है, जो 20 जून से शुरू होगी। कयास लगाए जा रहे थे कि चयनकर्ता इस सीरीज़ से पहले एक नए टेस्ट कप्तान की घोषणा कर सकते हैं, और रोहित को आराम दिया जा सकता है। इसी बीच रोहित ने खुद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिससे चयनकर्ताओं के लिए भी फैसला आसान हो गया।
अंतरराष्ट्रीय करियर में रोहित का रिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल: 273 मैच, 48.77 की औसत से 11168 रन, 32 शतक, 58 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट: 67 मैच, 40.58 की औसत से 4302 रन, 12 शतक, 18 अर्धशतक
टी20 इंटरनेशनल: 159 मैच, 29.73 की औसत से 6868 रन, 5 शतक, 32 अर्धशतक
टी20 फॉर्मेट में उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद इस प्रारूप से विदाई ली थी।
भारत के ‘हिटमैन’ का युग
रोहित शर्मा को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके कई रिकॉर्ड हैं, जिनमें वनडे में तीन दोहरे शतक और एक पारी में सबसे अधिक 264 रन शामिल हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में एक ऐसी जगह बनाई है जो आने वाले समय में एक मिसाल के रूप में देखी जाएगी।
नजर अब वनडे क्रिकेट पर
संन्यास के बाद रोहित शर्मा अब केवल वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और 2027 वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है। रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेना एक युग का अंत है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी का जलवा वनडे क्रिकेट में अब भी जारी रहेगा।