Solar Eclipse: कल कितने बजे से शुरू होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या भारत में मान्य होगा सूतक काल? Patna News: पटना जंक्शन इलाके में दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था, जल्द पूरा होने वाला है यह बड़ा काम करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया Bihar News: 30 मार्च को आरा के बखोरापुर में हिन्दू नववर्ष का भव्य जश्न, जुटेंगे भोजपुरी फिल्मों के कई दिग्गज कलाकार Fertilizer Subsidy: किसानों को सस्ती दरों पर खाद उपलब्ध, सरकार देगी 37,216 करोड़ रुपये की सब्सिडी Bihar News: इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में 400 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण कार्य पूरा, बिहार के सात जिलों को होगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार को 10,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, डिप्टी CM 'सम्राट' ने PM मोदी का जताया आभार Interest rate: सरकार ने बचत खाताधारकों को फिर किया निराश, ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं Patna News: 30 मार्च को पटना सिटी में ‘हांको रथ हम पान हैं’ महारैली, 13 अप्रैल को गांधी मैदान में महाजुटान
23-Mar-2025 09:56 AM
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की है। नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ रजत पाटीदार ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वह आरसीबी के लिए बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में जीत हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा केविन पीटरसन, विराट कोहली, अनिल कुंबले और डेनियल विटोरी जैसे खिलाड़ी कर चुके हैं।
रजत पाटीदार का कीर्तिमान
रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने कप्तान नियुक्त किया था, जब फ्रेंचाइजी ने अपने पिछले कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया था। कई लोगों को उम्मीद थी कि विराट कोहली दोबारा कप्तानी संभालेंगे, लेकिन आरसीबी ने युवा रजत पर भरोसा जताया। रजत ने इस भरोसे को सही साबित करते हुए अपने पहले ही मैच में जीत हासिल की। वह आरसीबी के सातवें कप्तान हैं, और राहुल द्रविड़ और फाफ डुप्लेसिस को छोड़कर बाकी सभी आरसीबी कप्तानों ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है। रजत ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया और दिग्गजों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया।
केकेआर के खिलाफ रजत की तूफानी पारी
22 मार्च 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। केकेआर ने 20 ओवर में 174/8 का स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 177/3 बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। रजत पाटीदार ने इस चेज में अहम भूमिका निभाई। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजत ने सिर्फ 16 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल था, और उनका स्ट्राइक रेट 212.50 का रहा। उनकी इस पारी ने आरसीबी को तेजी से जीत की ओर बढ़ाया।
मैच का लेखा-जोखा
केकेआर की शुरुआत अच्छी रही थी, उनके नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 25 गेंदों में 56 रन बनाए और सुनील नरेन (44) के साथ 103 रन की साझेदारी की। लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। जोश हेजलवुड ने भी 2 विकेट चटकाए। रन चेज में विराट कोहली (59* रन, 36 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और फिल सॉल्ट (56 रन, 31 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 95 रन की साझेदारी की, इस साझेदारी ने ही जीत की नींव रखी। रजत की तेज पारी ने जीत को और आसान बना दिया, और लियाम लिविंगस्टन ने अंतिम शॉट्स लगाकर मैच खत्म किया।
कप्तानी और प्रदर्शन पर सवाल
रजत की कप्तानी की तारीफ हो रही है, लेकिन कुछ सवाल भी उठ रहे हैं। क्या वह लंबे समय तक दबाव झेल पाएंगे? विराट कोहली जैसे दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना और उनकी सलाह को संतुलित करना उनके लिए चुनौती हो सकता है। साथ ही, आरसीबी की गेंदबाजी पिछले सीजन में कमजोर रही थी, लेकिन इस बार क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने मध्य ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। क्या यह गेंदबाजी यूनिट पूरे सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी?
भविष्य की उम्मीदें
रजत पाटीदार ने पहले मैच में ही जीत के साथ अपनी कप्तानी की शुरुआत तो शानदार की है, लेकिन आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता। आरसीबी अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है, और फैंस को उम्मीद है कि रजत की नई सोच और युवा जोश टीम को पहला खिताब दिला सकता है। क्या रजत इस उम्मीद पर खरे उतर पाएंगे? यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा।