ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Ias Transfer: बिहार के 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, सात अनुमंडल में नए SDO भेजे गए, पूरी लिस्ट देखें... Bihar Crime News: बिहार STF ने दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को मुंबई से किया अरेस्ट, रणवीर सेना से रहा है पुराना नाता Bihar Crime News: बिहार STF ने दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को मुंबई से किया अरेस्ट, रणवीर सेना से रहा है पुराना नाता Asia Cup 2025: भारतीय टीम में 2 स्पॉट के लिए कई दिग्गजों में जंग, असमंजस में पड़ी BCCI BSRTC Bus Ticket: दशहरा, दिवाली और छठ पर बिहार आने वालों के लिए बड़ी राहत, इस दिन से शुरू हो रही BSRTC की बसों की बुकिंग Patna Metro: पटना मेट्रों को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू हो सकता है ट्रायल रन Patna Metro: पटना मेट्रों को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू हो सकता है ट्रायल रन Bihar Politics: पूर्व विधायक बोगो सिंह ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात, आरजेडी के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव Bihar News: खतरे में गंगा में मौजूद देसी मछलियों का अस्तित्व, कहां से आईं अफ्रीकी कैटफिश Bihar Monsoon: बिहार के 20+ जिलों में नहीं हुई पर्याप्त वर्षा, अब भी बरकरार है सूखे का खतरा

IPL 2025: भारत-पाक तनाव को लेकर अब इन 5 शहरों में नहीं होगा कोई मैच, BCCI का नया शेड्यूल जारी

IPL 2025: IPL 2025 के बचे हुए 17 मैच केवल 6 शहरों में ही आयोजित होंगे। धर्मशाला, चेन्नई, मुल्लानपुर, कोलकाता और हैदराबाद में मैच नहीं होंगे। जानें BCCI के नए शेड्यूल की पूरी जानकारी।

IPL 2025

13-May-2025 02:07 PM

By First Bihar

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव ने क्रिकेट के सबसे बड़े उत्सव इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को भी प्रभावित किया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के कारण BCCI को IPL को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था। अब BCCI ने बचे हुए 17 मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 5 शहरों को बाहर कर दिया गया है।


BCCI ने 13 मई 2025 को घोषणा की कि IPL 2025 के बचे हुए 17 मैच 17 मई से शुरू होंगे और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। ये मैच अब केवल 6 शहरों बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में होंगे। पहले IPL के मैच 13 शहरों में खेले जा रहे थे, जिनमें धर्मशाला, चेन्नई, मुल्लानपुर, कोलकाता, हैदराबाद, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी भी शामिल थे।


नए शेड्यूल के तहत प्लेऑफ की तारीखें

क्वालिफायर 1: 29 मई  

एलिमिनेटर: 30 मई  

क्वालिफायर 2: 1 जून  

फाइनल: 3 जून


हालांकि, BCCI ने अभी प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा नहीं की है। पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स को फाइनल और क्वालिफायर 2 की मेजबानी करनी थी, लेकिन अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल होने की ज्यादा संभावना है। BCCI ने धर्मशाला, चेन्नई, मुल्लानपुर, कोलकाता और हैदराबाद को नए शेड्यूल से बाहर कर दिया है। इसका मुख्य कारण भारत-पाकिस्तान तनाव और सीमा पर सुरक्षा स्थिति बताई जा रही है। BCCI का कहना है कि सीमा से दूर के शहरों को चुनकर वे खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहते हैं। लेकिन यहाँ कुछ सवाल जरूर उठते हैं।


कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों को बाहर करना क्या वाकई जरूरी था? कोलकाता में फाइनल की मेजबानी की उम्मीद थी, लेकिन अब यह अहमदाबाद में हो सकता है। क्या यह BCCI की गुजरात लॉबी का असर है? चेन्नई और हैदराबाद को बाहर करने का कारण उनकी टीमों का प्लेऑफ से बाहर होना भी हो सकता है। इससे दर्शकों की रुचि कम होने की आशंका है, और हो सकता है BCCI ने व्यावसायिक नुकसान से बचने के लिए यह कदम उठाया होगा।


धर्मशाला और मुल्लानपुर को बाहर करना समझ में आता है, क्योंकि ये सीमा के करीब हैं और वहां पहले ही सुरक्षा कारणों से मैच रद्द हो चुका है। लेकिन क्या BCCI ने सभी जोखिमों का सही आकलन किया है, या यह जल्दबाजी में लिया गया एक फैसला है? बता दें कि IPL के बचे हुए मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ियों की वापसी एक बड़ी चुनौती है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी 11 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी में व्यस्त होंगे। साथ ही, भारत को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर जाना है। अगर IPL के शेड्यूल में और देरी हुई, तो यह भारतीय टीम की तैयारियों को भी प्रभावित कर सकता है।