ब्रेकिंग न्यूज़

Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर

INDvsENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारतीय गेंदबाजों पर बरसे विराट कोहली के भाई, फैंस ने कहा "ठीक ही तो कह रहा बंदा"

INDvsENG: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की कमजोर गेंदबाजी पर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने तंज कसा है। इंग्लैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर, बुमराह ने लुटाए 100+ रन। राहुल-गिल की जोड़ी ने संभाली पारी।

INDvsENG

27-Jul-2025 02:45 PM

By First Bihar

INDvsENG: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी की कमजोरियां अच्छे से उजागर हुईं हैं, जिस पर अब भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 669 रनों पर सिमटी है, जिसमें भारतीय गेंदबाजों को कुल 157.1 ओवर फेंकने पड़े।


विकास कोहली ने इस बारे में Threads पर लिखा है कि “कुछ समय पहले तक हमारी टेस्ट टीम ऐसी थी, जहां हमारे गेंदबाज 20 विकेट ले लिया करते थे।” यह बयान उनकी निराशा और विराट कोहली की कप्तानी के दौर की तुलना में वर्तमान गेंदबाजी इकाई की कमजोरी को दर्शाता है। एक समय था जब भारत ने तेज गेंदबाजों के दम पर विदेशी सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने को अपनी आदत बना ली थी। विकास का यह तंज गौतम गंभीर की कोचिंग और शुभमन गिल की कप्तानी में गेंदबाजी रणनीति पर गंभीर सवाल उठा रहा है।


ऐसा भी नहीं हैं कि इस बारे में केवल विराट के भाई ही बोल रहे हों, तमाम क्रिकेट फैंस का यही मानना है कि भारतीय गेंदबाजी असहाय दिखाई दे रही है और किसी भी गेंदबाज को यह नहीं मालूम कि वह कर क्या रहा है। भारतीय गेंदबाजी इस टेस्ट में भी पूरी तरह बेअसर रही। जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन लुटाए हैं जो उनके लिए एक अनचाहा रिकॉर्ड बन गया।


रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए, लेकिन 143 रन दिए। जबकि मोहम्मद सिराज ने 30 ओवर में 140 रन खर्च किए हैं। शार्दुल ठाकुर और डेब्यूटांट अंशुल कम्बोज ने मिलकर 29 ओवर फेंके, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने में ये दोनों भी नाकाम रहे। उधर पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने टिप्पणी की है कि कुलदीप यादव की अनुपस्थिति भारत को भारी पड़ी है क्योंकि मैनचेस्टर की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल थी। भारत की रणनीति में पांचवें गेंदबाज की कमी और लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप पर जोर देना भी आलोचना का विषय रहा है। वहीं विराट कोहली अच्छे गेंदबाजों को प्राथमिकता देते थे और सामने वाली टीम पर आक्रामक रणनीति के साथ टूट पड़ते थे।


बताते चलें कि भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी निराशाजनक ही रही। क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को शून्य पर आउट कर दिया। हालांकि, इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (78*) और केएल राहुल (87*) ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 174/2 का स्कोर बनाकर भारत को हार से बचाने की उम्मीद जगाई है। हालांकि अभी 90 ओवर का खेल बाकी है और भारत के सामने पारी की हार टालने और सीरीज को बराबर रखने की बड़ी चुनौती है।


विकास कोहली का यह बयान अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह न केवल वर्तमान में भारत की गेंदबाजी की कमजोरी को उजागर करता है बल्कि फैंस को विराट कोहली की कप्तानी की विरासत को भी याद दिलाता है। विराट के नेतृत्व में भारत ने 68 टेस्ट में 40 जीत हासिल की थीं, जिसमें 13 विदेशी जीत शामिल थीं।