ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

IND vs AUS: 'हिटमैन' के पास 10 बड़े कीर्तिमान रचने का मौका, विश्व में अब तक कोई नहीं कर पाया है यह कारनामा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा के पास कई कीर्तिमान रचने का मौका है। इनमें से कई उपलब्धियां तो ऐसी हैं जिन्हें अब तक दुनिया का कोई बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया है..

IND vs AUS

17-Oct-2025 01:50 PM

By First Bihar

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रहा है और ऐसे में सभी की निगाहें सिर्फ रोहित शर्मा पर टिकी हैं। हाल ही में शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित पहली बार केवल बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे और उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।


38 वर्षीय 'हिटमैन' वैसे तो अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,700 रन, 49 शतक और 600 से अधिक छक्के लगा चुके हैं, लेकिन इस सीरीज में उनके पास 10 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है। इनमें से कई रिकॉर्ड उन्हें भारत के बाकी दिग्गजों से आगे ले जाएंगे, जबकि एक रिकॉर्ड तो उन्हें ऐसा दुनिया का इकलौता दुर्लभ बल्लेबाज बना देने की काबिलियत रखता है।


पहला बड़ा रिकॉर्ड है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने का। रोहित को इसके लिए सिर्फ 300 रन चाहिए उनके लिए इस सीरीज में हासिल करना संभव है। अब तक केवल सचिन तेंदुलकर (34,357), विराट कोहली (27,000+) और राहुल द्रविड़ (24,000+) ही इस क्लब में शामिल हुए हैं। रोहित के पास वनडे में 11,168 रन हैं और 54 रन और बनाते ही वह सौरव गांगुली (11,221 रन) को पीछे छोड़ते हुए भारत के तीसरे सबसे बड़े वनडे रन-स्कोरर बन जाएंगे,  गांगुली ने 308 वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि रोहित ने केवल 273 मैच लिए।


इसके अलावा रोहित का अंतरराष्ट्रीय मैचों का आंकड़ा 499 पर पहुंच चुका है और इस सीरीज के पहले मैच से ही वे 500 मैच खेलने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन (664), द्रविड़ (509), धोनी (538) और कोहली (536+) ही यह मील का पत्थर पार कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित के नाम 40 मैचों में 2,000+ रन और 8 शतक हैं और इस सीरीज में एक शतक लगाने पर वे सचिन तेंदुलकर (9 शतक) की बराबरी कर लेंगे।


यदि वे दो शतक ठोकते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 10 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड उन्हें इतिहास के पन्नों में अमर कर देगा। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 शतक पूरा करने के लिए भी उन्हें एक शतक की जरूरत है। फिर वे सचिन (100) और कोहली (82) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।


ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलते हुए रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है, इस देश में हिटमैन के 19 मैचों में 990 रन हैं। सिर्फ 10 रन और बनाने पर वे ऑस्ट्रेलिया में 1,000 रन वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे, जबकि विराट कोहली (802 रन, 18 मैच) दूसरे स्थान पर रहेंगे।


वहीं, रोहित के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 88 छक्के हैं और 12 छक्के और लगाने पर वे कंगारुओं के खिलाफ 100 छक्के वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। जबकि बतौर ओपनर, रोहित के नाम 44 शतक हैं और दो शतक लगाने पर वे सचिन (45) की बराबरी कर लेंगे। डेविड वॉर्नर (49 शतक) इस सूची में शीर्ष पर हैं। रनों के मामले में बतौर ओपनर रोहित के 15,585 रन हैं और 174 रन और बनाने पर वे वीरेंद्र सहवाग (15,758) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन जाएंगे।