ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार

Cricket News: विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले गंभीर, बताया मौका मिला तो एक दिन के लिए किसका शरीर करना चाहेंगे धारण

Cricket News: गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ रिश्ते पर क्या कहा? बताया किसी और के शरीर में एक दिन के लिए जाने का मौका मिला तो किसे चुनेंगे और क्यों?

Cricket News

07-May-2025 02:05 PM

By First Bihar

Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए एक मैच के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी, तब गंभीर LSG के मेंटॉर थे। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब विराट कोहली और LSG के नवीन-उल-हक के बीच हाथ मिलाने के दौरान तनाव हुआ, और गंभीर ने हस्तक्षेप करते हुए कोहली से गरमागरम बहस की। इस घटना ने दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलों को हवा दी थी। गंभीर ने कहा, “हम दोस्त थे, हैं और रहेंगे। मैदान पर अलग-अलग टीमों के लिए लड़ना स्वाभाविक है, लेकिन हमारा रिश्ता टीआरपी के लिए मसाला नहीं है। हमें विराट के भारतीय क्रिकेट में योगदान को सराहना चाहिए।”


गंभीर ने मजाकिया अंदाज में अपने और कोहली के रिश्ते को “दो दिल्ली के लड़कों की मस्ती” करार दिया और कहा कि अगर किसी को इससे दिक्कत है, तो वह BCCI से सोशल मीडिया पर उनके बारे में पोस्ट न करने की गुजारिश करेंगे। उन्होंने IPL 2024 में कोहली के साथ गले मिलने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनके रिश्ते की सकारात्मकता को दर्शाता है। गंभीर ने कोहली की फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा, “अगर मुझे किसी क्रिकेटर के शरीर में एक दिन के लिए जाना हो, तो मैं विराट कोहली को चुनूंगा, क्योंकि वह टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं।” 


बता दें कि इन दोनों के बीच का रिश्ता पहले भी चर्चा में रहा है। 2006 में जब कोहली ने दिल्ली के लिए डेब्यू किया, तब गंभीर उनके सीनियर थे। दिल्ली ड्रेसिंग रूम में कोहली को ‘चीकू’ बुलाया जाता था, और गंभीर उनके ‘भैया’ थे। 2011 के विश्व कप में दोनों ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, IPL में कई बार उनकी तीखी नोकझोंक, जैसे 2013 और 2023 की घटनाएं, सुर्खियां बनीं। गंभीर ने 2009 में कोहली को अपनी मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी देने का उदारता भरा कदम भी उठाया था, जब कोहली ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी लगाई थी। गंभीर ने स्पष्ट किया कि उनका रिश्ता निजी है और इसे सार्वजनिक मसाले के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।


गंभीर के कोच बनने के बाद उनके और कोहली के बीच सहयोग को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन दोनों ने पेशेवर रवैया अपनाया। 2024 में श्रीलंका दौरे से पहले गंभीर ने कहा था कि उन्होंने और कोहली ने कई बार बातचीत की और दोनों भारत के लिए एक ही लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली की शानदार पारियों ने भारत को जीत दिलाई, जिसमें गंभीर की कोचिंग का भी योगदान रहा। हालांकि, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार ने उनकी कोचिंग पर सवाल उठाए, लेकिन कोहली के प्रति उनका समर्थन इसके बावजूद बरकरार रहा।