ब्रेकिंग न्यूज़

Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर

Cricket News: BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ें बदलाव की तैयारी, कई दिग्गज खिलाडियों का होगा डिमोशन; नए चेहरों को मिल सकता है मौका

Cricket News

27-Mar-2025 04:51 PM

By First Bihar

Cricket News: बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का इंतजार क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी बढ़ चुका है, जबकि महिला खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हो चुका है, पुरुष खिलाड़ियों के लिए इसका इंतजार अभी भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है। इस लिस्ट में खिलाड़ियों के प्रमोशन, डिमोशन, छुट्टी और नए चेहरों की एंट्री को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, औपचारिक ऐलान होने तक इन अटकलों का कोई ठोस आधार नहीं है।


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को डिमोट किया जा सकता है। वहीं, अक्षर पटेल को प्रमोशन मिल सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चार नए चेहरों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।


कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ पर भी हो सकता है असर

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बदलाव के साथ-साथ टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव हो सकता है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को A+ ग्रेड से डिमोट करके ए ग्रेड में डाला जा सकता है। A+ ग्रेड उन खिलाड़ियों को मिलता है जो लगातार टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। चूंकि रोहित, कोहली और जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, उन्हें ए ग्रेड में डाला जा सकता है। वहीं, शुभमन गिल को ए ग्रेड से प्रमोट करके A+ ग्रेड में डाला जा सकता है।


प्रमोशन और डिमोशन की संभावनाएं

कहा जा रहा है कि अक्षर पटेल को ग्रेड B से प्रमोट करके ग्रेड A में डाला जा सकता है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ नए चेहरों को सी ग्रेड में शामिल किया जा सकता है, जिनमें नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा के नाम चर्चा में हैं।


इन खिलाड़ियों को मिल सकती है एंट्री

हाल ही में घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन न करने के कारण श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, इस बार श्रेयस अय्यर को वापस एंट्री मिल सकती है।


पिछली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ी

  • A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा
  • ग्रेड: आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या
  • ग्रेड: सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल
  • ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, रजत पाटीदार


कॉन्ट्रैक्ट राशि:

  • A+ ग्रेड: 7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष
  • ग्रेड: 5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष
  • ग्रेड: 3 करोड़ रुपये प्रति वर्ष
  • ग्रेड: 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष


सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होने की पात्रता

बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वही खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हों। इसका मतलब है कि केवल वे खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन सभी फॉर्मेट्स में अच्छा रहा है, उन्हें ही लिस्ट में स्थान मिलेगा।