ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

ब्रेट ली के अनुसार यह है एशिया की सबसे मजबूत प्लेइंग-XI, लिस्ट में शामिल हैं 5 भारतीय खिलाड़ी

Brett Lee: ब्रेट ली ने चुनी अपनी बेस्ट एशिया टी20 XI, विराट-रोहित-धोनी-पंड्या-बुमराह सहित 5 भारतीय को किया शामिल, पाकिस्तान से रिजवान-रऊफ। बाबर आजम बाहर..

Brett Lee

13-Sep-2025 08:11 AM

By First Bihar

Brett Lee: क्रिकेट जगत में ऑल-टाइम बेस्ट टीम चुनने का क्रेज हमेशा बना रहता है और ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी एशिया कप 2025 के दौरान अपनी पसंदीदा एशियाई टी20 XI का ऐलान कर दिया है। एक इंटरव्यू में ली ने एक 12 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ दिखा है। उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे 5 भारतीय दिग्गजों को जगह दी, जबकि पाकिस्तान से सिर्फ मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ को चुना। ली ने कहा कि यह टीम एशिया के टी20 इतिहास के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर आधारित है, लेकिन कई बड़े नाम जैसे सूर्यकुमार यादव और युवराज सिंह इसमें से बाहर रह गए।


टीम की शुरुआत ओपनिंग जोड़ी से हुई है, जहां ली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना। रोहित टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं (4231 रन), जबकि विराट की चेजिंग स्किल्स ली को हमेशा प्रभावित करती रही। तीसरे नंबर पर हांगकांग के बाबर हयात को जगह मिली जो एशिया कप टी20 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं (235 रन)। ली ने हयात की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ की है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एमएस धोनी को सौंपी गई, जिनकी कप्तानी और फिनिशिंग स्किल्स टी20 में एक प्रकार से अमर हैं।


जबकि मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है जो टी20 में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं (3414 रन)। ली ने रिजवान की स्थिरता और एंकरिंग की ताकत की सराहना की है, भले ही वह एशिया कप 2025 की पाकिस्तानी टीम का हिस्सा न हों। नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में रखा गया जो बड़े मैचों में भारत के लिए गेम-चेंजर साबित होते हैं। स्पिन विभाग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (131 विकेट) और अफगानिस्तान के राशिद खान (170 विकेट, टी20 का सबसे ज्यादा) को चुना, ये दोनों टी20 के टॉप विकेटटेकर्स में शुमार हैं।


वहीं, गेंदबाजी में यूएई के अमजद जावेद (33 विकेट) और मोहम्मद नवीद (37 विकेट) को जगह मिली है। तेज गेंदबाजी की कमान पाकिस्तान के हारिस रऊफ (124 विकेट, पाक का सबसे ज्यादा) और भारत के जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। ली ने रऊफ की डेथ ओवर स्पेशलिस्ट वाली काबिलियत और बुमराह की घातक यॉर्कर की तारीफ की है। सबसे चौंकाने वाली बात बाबर आजम का बाहर होना रहा जो टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (4223) हैं। ली ने कहा कि रिजवान की कंसिस्टेंसी की वजह से उन्हें तरजीह दी गई है।