ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Government Jobs: दूसरी इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जान लें पूरी डिटेल Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण की 121 सीटों पर मैदान में 1314 उम्मीदवार, तेजस्वी यादव और NDA के दिग्गजों की होगी अग्निपरीक्षा Bihar political strategy : MY समीकरण से आगे निकले तेजस्वी ! अब 'K' कार्ड से बदलेगी महागठबंधन की किस्मत; जानिए RJD को कितना फायदा देगा यह नया समीकरण बड़हरा विधानसभा में रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, बबुरा में दुखद मृत्यु पर जताई संवेदना Bihar News: बिहार में मिट्टी लाने गई 3 मासूमों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम Bihar Assembly Election 2025 : नीतीश कुमार आज मुज़फ्फरपुर से शुरू करेंगे चुनावी प्रचार, एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा Bihar News: दीपावली की खुशियों में मातम: अररिया में करंट से पिता-पुत्र की मौत, लोगों ने जमकर किया हंगामा Bihar politics : अल्लावरु कांग्रेस की डुबो रहे लुटिया ! बिहार में अपनों से ही कर रहे दगाबाजी,जानिए विधानसभा चुनाव को लेकर अंदरखाने क्या चल रही चर्चा Bihar Election 2025 : चुनाव बाद डिप्टी सीएम पद पर लोजपा (रामविलास ) करेगी दावेदारी ! बिहार चुनाव पर LJP (R) सुप्रीमो का बड़ा बयान Bihar Election 2025: तेजस्वी पर चिराग का बड़ा हमला, कहा - जब खुद के गठबंधन को नहीं रख सकते सुरक्षित तो बिहार कैसे ? राहुल से भी पूछे यह सवाल

Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी व्रत कल, भूलकर भी ना करें यह काम

Devshayani Ekadashi 2025: सनातन हिन्दू धर्म में एक वर्ष में कुल 24 एकादशी व्रत होते हैं। इस वर्ष देवशयनी एकादशी 6 जुलाई 2025, रविवार को पड़ रही है। जानें... क्यों नहीं करनी चाहिए यह काम!

Devshayani Ekadashi 2025

05-Jul-2025 01:54 PM

By First Bihar

Devshayani Ekadashi 2025: सनातन हिन्दू धर्म में एक वर्ष में कुल 24 एकादशी व्रत होते हैं। प्रत्येक माह में दो एकादशी तिथियां आती हैं एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। इनमें देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व माना गया है। इस वर्ष देवशयनी एकादशी 6 जुलाई 2025, रविवार को पड़ रही है। यह तिथि सिर्फ उपवास और पूजा का दिन नहीं, बल्कि धार्मिक दृष्टि से एक विशेष काल चक्र की शुरुआत भी मानी जाती है।


धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु चार महीनों के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इस काल को "चातुर्मास" कहा जाता है, जो देवउठनी एकादशी तक चलता है। पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु अपने परम भक्त असुरराज बलि को दिए वचन के अनुसार इस अवधि में पाताल लोक में निवास करते हैं। इस समयावधि में सभी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि वर्जित माने जाते हैं। यह समय धार्मिक अनुशासन, व्रत, भक्ति और साधना के लिए उपयुक्त माना गया है।


आचार्यों के अनुसार, इस दिन व्रती को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि कर शुद्ध वस्त्र पहनने चाहिए और व्रत का संकल्प लेना चाहिए। भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें पीली मिठाई, पीले पुष्प और पीले वस्त्र अर्पित करना विशेष फलदायक होता है, क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है।


भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा भी अनिवार्य मानी गई है। इस दिन पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करना और दीपक लगाना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। दिनभर व्रत रखने के बाद संध्या काल में विष्णु सहस्त्रनाम, विष्णु चालीसा, या भगवद गीता के पाठ का महत्व होता है।


चातुर्मास की शुरुआत के दिन मांस-मदिरा, लहसुन-प्याज, तामसिक भोजन का पूर्णतः त्याग करें। मांगलिक कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश, नामकरण आदि इस दिन से देवउठनी एकादशी तक नहीं करने चाहिए। देवशयनी एकादशी के दिन किसी का अपमान, झूठ बोलना, क्रोध और कटु वचन वर्जित हैं।


इस दिन बिस्तर पर देर तक सोना, दोपहर में नींद लेना, और अनावश्यक कार्यों में समय बिताना वर्जित माना गया है। चातुर्मास केवल उपवास का समय नहीं, बल्कि आत्म संयम, ध्यान और साधना का पर्व है। यह समय अध्यात्म की ओर लौटने, अपने अंदर झांकने और जीवन को शुद्ध व सात्विक बनाने का अवसर है। यह चार महीने आत्म-नियंत्रण, संयम, सदाचार और भक्ति से जुड़े होते हैं।


देवशयनी एकादशी केवल एक व्रत नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत है। इस दिन की गई पूजा और साधना का प्रभाव सालभर के पुण्य के बराबर माना गया है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना से न केवल मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि जीवन में शांति और समृद्धि भी आती है।