BIHAR JOB : बिहार में इस विभाग के तहत नौकरी के सुनहरे अवसर, अभी करें अप्लाई; इस जगह मिलेगी पोस्टिंग gen z post office : IIT Bihta में खुला बिहार का पहला Gen Z Post Office, अब इस जिले की बारी; जानें क्या-क्या मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Bihar Industry Land Offer : बिहार में मात्र 1 रुपये में मिलेगी जमीन, 31 मार्च 2026 तक करें आवेदन; सरकार का बड़ा ऑफर Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश RWD के 'कार्यपालक अभियंता' होंगे सस्पेंड ! लखीसराय में ठेकेदार- इंजीनियर गठजोड़ का बड़ा खुलासा...जारी कर दिय़ा था फर्जी सर्टिफिकेट, अब खुली पोल
05-Jul-2025 01:54 PM
By First Bihar
Devshayani Ekadashi 2025: सनातन हिन्दू धर्म में एक वर्ष में कुल 24 एकादशी व्रत होते हैं। प्रत्येक माह में दो एकादशी तिथियां आती हैं एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। इनमें देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व माना गया है। इस वर्ष देवशयनी एकादशी 6 जुलाई 2025, रविवार को पड़ रही है। यह तिथि सिर्फ उपवास और पूजा का दिन नहीं, बल्कि धार्मिक दृष्टि से एक विशेष काल चक्र की शुरुआत भी मानी जाती है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु चार महीनों के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इस काल को "चातुर्मास" कहा जाता है, जो देवउठनी एकादशी तक चलता है। पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु अपने परम भक्त असुरराज बलि को दिए वचन के अनुसार इस अवधि में पाताल लोक में निवास करते हैं। इस समयावधि में सभी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि वर्जित माने जाते हैं। यह समय धार्मिक अनुशासन, व्रत, भक्ति और साधना के लिए उपयुक्त माना गया है।
आचार्यों के अनुसार, इस दिन व्रती को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि कर शुद्ध वस्त्र पहनने चाहिए और व्रत का संकल्प लेना चाहिए। भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें पीली मिठाई, पीले पुष्प और पीले वस्त्र अर्पित करना विशेष फलदायक होता है, क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है।
भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा भी अनिवार्य मानी गई है। इस दिन पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करना और दीपक लगाना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। दिनभर व्रत रखने के बाद संध्या काल में विष्णु सहस्त्रनाम, विष्णु चालीसा, या भगवद गीता के पाठ का महत्व होता है।
चातुर्मास की शुरुआत के दिन मांस-मदिरा, लहसुन-प्याज, तामसिक भोजन का पूर्णतः त्याग करें। मांगलिक कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश, नामकरण आदि इस दिन से देवउठनी एकादशी तक नहीं करने चाहिए। देवशयनी एकादशी के दिन किसी का अपमान, झूठ बोलना, क्रोध और कटु वचन वर्जित हैं।
इस दिन बिस्तर पर देर तक सोना, दोपहर में नींद लेना, और अनावश्यक कार्यों में समय बिताना वर्जित माना गया है। चातुर्मास केवल उपवास का समय नहीं, बल्कि आत्म संयम, ध्यान और साधना का पर्व है। यह समय अध्यात्म की ओर लौटने, अपने अंदर झांकने और जीवन को शुद्ध व सात्विक बनाने का अवसर है। यह चार महीने आत्म-नियंत्रण, संयम, सदाचार और भक्ति से जुड़े होते हैं।
देवशयनी एकादशी केवल एक व्रत नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत है। इस दिन की गई पूजा और साधना का प्रभाव सालभर के पुण्य के बराबर माना गया है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना से न केवल मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि जीवन में शांति और समृद्धि भी आती है।