ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

Bihar Politics: क्या तेजस्वी को इस बार मिलेगी लालू की विरासत? RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज

Bihar Politics: 18 जनवरी को पटना के एक होटल में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई

Bihar Politics:

18-Jan-2025 08:27 AM

By First Bihar

Bihar Politics : चुनावी साल में आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में होने जा रही है। इस बैठक में इसी साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के चयन और लालू प्रसाद यादव की विरासत तेजस्वी यादव को सौंपने को लेकर भी चर्चाएं होने की संभावना है। ऐसे में अब देखना यह है कि इस बैठक में राजद के तरफ से क्या अहम निर्णय लिया जाता है?


आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में 18 जनवरी को आयोजित होगी। यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें पार्टी की सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन की रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अनुपस्थिति पर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि वे लंबे समय से पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा, बैठक में यह सवाल भी उठेगा कि लालू प्रसाद यादव अपनी राजनीतिक विरासत तेजस्वी को आधिकारिक रूप से सौंपेंगे या नहीं। 


तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने हाल ही में कई अहम घोषणाएं की हैं, जैसे आधी आबादी को ढाई हजार रुपये देने और फ्री बिजली की घोषणा। हालांकि, महागठबंधन में कांग्रेस के साथ चल रहे विवाद के बीच, विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर विचार किया जाएगा। 


18 जनवरी को पटना के एक होटल में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी और तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव की कमान देने पर भी निर्णय हो सकता है। इसके साथ ही बिहार में महागठबंधन के तहत सरकार बनाने के संकल्प पर चर्चा होगी। 


इधर, आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर पार्टी ने पटना में कई जगह पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की तस्वीरें प्रमुख रूप से दिखाई दे रही हैं, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें गायब हैं.पार्टी के अंदरूनी मामलों पर सत्ता पक्ष ने सवाल उठाए हैं, लेकिन आरजेडी के नेता यह स्पष्ट करते हैं कि भले ही तेजस्वी को आधिकारिक रूप से पार्टी की कमान न मिली हो, लेकिन पार्टी के सारे फैसले उन्हीं की सहमति से हो रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लालू प्रसाद यादव अपनी विरासत को तेजस्वी को सौंपने का निर्णय लेते हैं या नहीं।