पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट
03-Jan-2025 11:44 AM
By Ganesh Samrat
Tejashwi Yadav : बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी साल में तैयारी को लेकर अभी से काफी सक्रिय दिख रहे हैं। इसमें अपने दल के कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी की जमीनी स्थिति भांपने की अहम पहल पर तेजस्वी लगे हुए हैं। 5 जनवरी से वे फिर से यात्रा पर निकलेंगे। इसको लेकर राजद के तरफ से सुचना पत्र जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 5 जनवरी से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का प्रारंभ करेंगे। राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के छठे चरण की शुरुआत मोतिहारी से करेंगे। राजद की ओर बताया गया कि छठे चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत तेजस्वी यादव 5 जनवरी से 13 जनवरी तक यात्रा करेंगे।
तेजस्वी यादव विभिन्न जिलों में जाएंगे और वहां स्थानीय कार्यकर्ताओं संग पार्टी से जुडी गतिविधियों को लेकर विस्तृत संवाद करेंगे। तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शूरुआत 5 जनवरी को पूर्वी चम्पारण से करेंगे। इस दौरान उनका कार्यक्रम संगठन जिला मधुबनी में भी होगा। वहीं 7 जनवरी को तेजस्वी कैमूर जाएंगे जबकि 8 जनवरी को बक्सर का दौरा करेंगे।
इसके बाद 11 जनवरी को वह पुलिस जिला बगहा में रहेंगे। इसके बाद 12 जनवरी को पश्चिम चम्पारण के बेतिया जाएंगे जबकि 13 जनवरी को गोपालगंज की यात्रा करेंगे। राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के छठे चरण का पूरा ब्यौरा जारी किया। इसके बाद राजद के नेता एक्टिव हो गए हैं।
गौरतलब हो कि,तेजस्वी यादव इसके पहले भी राज्य के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। इसमें जिला स्तर पर राजद के कार्यकर्ताओं के साथ उनके जिलों जाकर तेजस्वी वार्ता करते हैं। विधानसभा चुनाव 2025 को राजद खुद को हर मुकाम पर खुद को मजबूत करने में लगी हुई है।