ब्रेकिंग न्यूज़

Ias dristi and physicswallah deal :दृष्टि IAS की 2500 करोड़ की डील! फिजिक्सवाला खरीदेगा विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग साम्राज्य? Waqf Board: रेलवे के बाद सबसे ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास! जानिए कितनी है कुल संपति ? GST collection Bihar : GST ने बदली बिहार की तकदीर! टैक्स कलेक्शन 17,236 करोड़ से 41,586 करोड़ तक पहुंचा ! मुजफ्फरपुर जेल में 30 बंदी कर रहे चैती छठ, छठव्रतियों के बीच साड़ी का वितरण BIHAR NEWS: केंद्र सरकार ने 51 योजनाओं के लिए दिए 2638.17 करोड़, इन कामों पर होंगे खर्च ... Ration Card Update: बिहार के 1.5 करोड़ लोगों के लिए झटका! बिना e-KYC रद्द हो सकता है राशन कार्ड, अब क्या करें? लालू की तबीयत बिगड़ने पर फूट-फूट कर रोने लगे राजद कार्यकर्ता, सीने पर फोटो लगा शिव मंदिर में करने लगे पूजा, जल्द स्वस्थ होने की कामना Janeshwar Mishra Bridge :बक्सर-आरा और बलिया के बीच कनेक्टिविटी होगी मजबूत, जनेश्वर मिश्रा पुल का एप्रोच रोड बनेगा Bihar News : तीन अज्ञात बदमाशों ने की सरकारी विद्यालय की शिक्षिका पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना के बाद इलाके में मची सनसनी Bihar Education News: बिहार के इस DEO के खिलाफ एक और विभागीय कार्यवाही...DPO भी लपेटे में, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

सम्राट चौधरी पर तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा..मुरेठा तो निकलवा लिया लेकिन दिमाग की बत्ती नहीं जली

तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बारे में कहा कि उनकों हमारी बात और डेटा समझ में नहीं आती है। जिम्मेदारी मिलने के बाद हमको लगता था कि भई दिमाग की बत्ती जागेगी लेकिन फिर वही स्थिति है।

BIHAR POLITICS

24-Mar-2025 02:41 PM

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो दिन की छुट्टी के बाद आज से शुरू हो गयी। प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही विपक्षी सदस्य एक बार फिर से शोरगुल करने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की। जिसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत हुई। स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद विधायक अपनी बात रखेंगे, आपकी बात सुनी जायेगी। तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी सदन में अपनी बातें रखी। तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बारे में कहा कि उनकों हमारी बात और डेटा समझ में नहीं आती है। सम्राट चौधरी ने अपना मुरेठा तो निकलवा लिया फिर भी उनके दिमाग की बत्ती नहीं जली। तेजस्वी ने आगे कहा कि जिम्मेदारी मिलने के बाद हमको लगता था कि भई दिमाग की बत्ती जागेगी लेकिन फिर यही स्थिति है।


इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव ने सरकार को भी घेरने का काम किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि युवा को रोजगार नहीं..बिमारियों का कोई उपचार नहीं..सुरक्षित कोई परिवार नहीं.. सरकार की सेहत में सुधार नहीं..सही हाथों में अपना बिहार नहीं..तेजस्वी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री के बारे में कहा कि सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री हैं..राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते वक्त हमने आकड़े रखे थे तो उसमें सम्राट चौधरी ने सरकार की तरफ से जो जवाब दिया तो हमको नहीं लगता कि सम्राट चौधरी को हमारी बात और डेटा समझ में आई होगी। उन्होंने मुरेठा तो निकलवा लिया फिर भी इनके दिमाग की बत्ती जली नहीं। जिम्मेदारी होने के बाद हमको लगता था कि भई दिमाग की बत्ती जागेगी लेकिन फिर भी यही स्थिति है। 


तेजस्वी ने सरकार में बैठे लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लौंडा नाच का जिक्र ये लोग कर रहे थे। जब कि यह बिहार की समृद्ध संस्कृति विरासत है। भिखारी ठाकुर हम सबके धरोहर हैं। उनका ये लोग मजाक उड़ाते रहते हैं। ऐसे लोग हर चीज में जाति और धर्म करते रहते हैं। इनकों यह भी मालूम नहीं कि अपराधियों की जाति और धर्म नहीं होती है। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां खेतों के बीच बिना सड़क संपर्क पुल खड़ा है..शराबबंदी ऐसी कि आदमी तो छोड़िये चूहे भी शराब पी रहे हैं..सीएम जिस रफ्तार से भाजपा के लोगों के चरणों में गिर रहे हैं..उसी रफ्तार से लगातार बिहार में पुल गिर रहे हैं..पर्चे लीक हो रहे हैं..अपराधी बेखौफ हैं.. बेकसुर युवाओं पर लाठियां भांजी जा रही है..मुख्यमंत्री को राष्ट्रगान के सम्मान की भी चिंता नहीं है लेकिन भाजपा को अपनी सरकार की बहुत चिंता है.. अपराध की खबरों से अखबारों का रंग लाल और सरकार का मुंह काला पड़ा है।


तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस की स्थिति ऐसी है कि आपराधिक घटनाओं का डेटा ही अपलोड नहीं कर रही है। अंचलाधिकारी (CO) तो इतने आउट ऑफ कंट्रोल हैं कि वो DM साहब की भी बात नहीं सुनते हैं। सीओ डायरेक्ट सीएम हाउस से जुड़े हुए है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो यही अधिकारी बैठकर नहीं बल्कि खड़ा होकर बिना रिश्वत के काम करेंगे। तेजस्वी ने चैलेंज देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कभी अकेले-अकेले भी चुनाव लड़ लें। औकात और जनाधार मालूम पड़ जाएगा। तेजस्वी ने केंद्र पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालू जी के पास आ जाए सतू खाना सीखा देंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर केंद्र की चिट्ठी गलत थी तो हम पर केस कर दीजिए।