मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान
15-Dec-2025 04:55 PM
By FIRST BIHAR
Sanjay Saraogi: बिहार बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने मौजूद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की छुट्टी कर दी है और पार्टी के पुराने नेता संजय सरावगी को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। संजय सरावगी कई बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं और बिहार सरकार में मंत्री रहे।
दरअसल, संजय सरावगी दरभंगा और पूरे मिथिला क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का एक चर्चित और पुराना चेहरा माने जाते हैं। वह दरभंगा सदर विधानसभा सीट से लगातार छठी बार विधायक चुने गए हैं। इससे पहले वह नीतीश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
वैश्य समुदाय से आने वाले संजय सरावगी की व्यापारी वर्ग में मजबूत पकड़ मानी जाती है। वह दरभंगा शहर के गांधी चौक इलाके के निवासी हैं। उनका जन्म 28 अगस्त 1969 को हुआ था। उनके पिता का नाम परमेश्वर सरावगी है।
संजय सरावगी ने एमकॉम और एमबीए की पढ़ाई की है। छात्र जीवन से ही उनका राजनीति से जुड़ाव रहा है। राजनीतिक करियर की शुरुआत उन्होंने भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से की। वर्ष 1995 में उन्होंने औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
वर्ष 2005 में उन्होंने पहली बार दरभंगा सदर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता। इसके बाद मार्च 2005, नवंबर 2005, 2010, 2015, 2020 और 2025 में भी वह इसी सीट से विधायक चुने गए। इसके अलावा वह दरभंगा नगर निगम में वार्ड पार्षद के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
संजय सरावगी की पहचान एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता के रूप में रही है। दरभंगा शहर की जनता के बीच वह एक जाना-पहचाना नाम हैं। वर्ष 2018 में उन्हें बिहार विधानसभा की प्राकलन समिति का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था। पिछली सरकार में वह मंत्री रह चुके हैं हालांकि नई सरकार में उन्हें मंत्री पद नहीं मिल सका था लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है।