बालू घाट के दफ्तर में घुसकर 7 अपराधियों ने की तोड़फोड़, हथियार के बल पर 5 लाख रुपये लूटे, घटना की तस्वीर CCTV में कैद बिहार में गरीबों के लिए 7 लाख 90 हजार 648 घरों का होगा निर्माण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सौगात: सम्राट चौधरी सड़क हादसे में राजस्व अधिकारी और अंचल नाजिर की दर्दनाक मौत, सिरदला अंचल कार्यालय से लौट रहे थे नवादा 5 साल की बच्ची का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, डेढ़ महीने पहले हुई थी हत्या, लापरवाह थानेदार सस्पेंड मुजफ्फरपुर में SSC CGL परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी ने किया हंगामा, सेंटर पर गड़बड़ी का लगाया आरोप कटिहार के हसनगंज अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 20 साल पहले मरे व्यक्ति के नाम कर दिया मोटेशन बिहार में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का एलान, अब इतने रूपये के हिसाब से किया जाएगा भुगतान पटना डेयरी प्रोजेक्ट फुलवारीशरीफ में 'दही खाओ ईनाम पाओ' प्रतियोगिता, 3 मिनट में 3 किलो 655 ग्राम दही खाकर दानापुर के हरेन्द्र यादव ने जीता प्रथम पुरस्कार Delhi News: आप विधायक नरेश बालियान को मिलेगी राहत? मकोका केस में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया लालू ने राहुल गांधी को खिलाया हरा चना और चूड़ा, तेजस्वी ने मोबाइल पर नीतीश से जुड़ा वीडियो दिखाया
18-Jan-2025 01:59 PM
Bihar Politics: राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। राजद की बैठक को लेकर सियासी हलचल तेज है। लालू-राबड़ी अपने चार बच्चों के साथ बैठक में पहुंचे हैं, जबकि अब तक राजद के प्रदेश अध्यक्ष ही बैठक में नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद जो खबर निकलकर सामने आई है। उसके मुताबिक अब इस बैठक में राजद के सांसद और जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह भी गायब हो गए हैं।
दरअसल, राजद के तरफ से की जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सुधाकर सिंह शामिल होने नहीं आए हैं। वह इससे पहले भी तेजस्वी यादव जब बक्सर पहुंचे थे और शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद अब आज बैठके में शामिल होने के निर्देश सभी लोगों को जारी कर दिया गया था तो उसके बाद भी सुधाकर इस बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं। जबकि इससे पहले उनके पापा जगदानंद सिंह भी शामिल होने नहीं आए थे। इतना ही नहीं वह काफी दिनों से प्रदेश दफ़्तर भी नहीं आ रहे हैं।
मालूम हो कि, बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एक सीट रामगढ़ की सीट भी थी। रामगढ़ की सीट जगदानंद सिंह की परंपरागत सीट रही है, जहां से वह छह बार विधायक चुने जा चुके हैं। इसी सीट पर 2020 के चुनाव में उनके बड़े बेटे सुधाकर सिंह ने जीत हासिल की थी। 2024 लोकसभा चुनाव में सुधाकर सिंह के बक्सर से सांसद बनने के कारण उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। सुधाकर सिंह की इस्तीफा के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जहां से जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया। लेकिन इस उपचुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे और इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी की जीत हुई। इसके बाद से ही इनकी राजद से दूरी बढ़ने लगी और अब यह मामला सामने आया है।
गौरतलब हो कि, जगदानंद सिंह जब से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बने, तब से वह तीन बार पार्टी कार्यालय आना छोड़ चुके हैं. हर बार यह कहा जा रहा था कि जगदानंद सिंह पार्टी से नाराज होकर पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं। इससे पहले भी दो बार वह पार्टी से नाराज होकर प्रदेश कार्यालय आना छोड़ दिए थे। इसके बाद अब जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से भी वह और उनके बेटे सुधाकर सिंह दोनोंगायब है।