Gaya News :गया-गोह मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार वाहन के धक्के से युवक की दर्दनाक मौत बागमती नदी में नहाने के दौरान 4 दोस्त डूबे, एक की मौत जमुई के बरहट थाने में गंभीरता से हो रहा DGP के आदेश पालन, थाने पर आने वाले हरेक व्यक्ति से लिया जा रहा डिटेल Summer Tips: तेज़ गर्मी में भी रहें ठंडे, सेहत से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होगी 7 अप्रैल से शुरू होगा टी सी एच एडुसर्व में सी-टेट और बीपीएससी टी आर ई 4.0 का नया बैच BJP के पूर्व सांसद और कांग्रेस विधायक के बीच हुआ विवाद, औरंगाबाद के धार्मिक कार्यक्रम में मंच पर भिड़े Raaj Kumar : जब राज कुमार ने एक शख्स को इतना पीटा कि हो गई उसकी मौत, रजा मुराद के खुलासे के बाद हैरान रह गए सिनेमाप्रेमी Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे का क्या होगा...? 11 सर्वेक्षण कर्मियों ने दिया इस्तीफा Bihar News : मारपीट और लूटपाट के बाद पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, बिहार के इस जिले में शर्मसार हुई मानवता Patna News: सड़क पर खुदे गड्ढे में फिर हुआ हादसा, स्कूटी और बाइक सवार गिरे
27-Mar-2025 05:26 PM
PATNA: अभी रमजान का महीना चल रहा है, कुछ दिन बाद ईद भी मनेगा। ईद को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को ईदी दी है। पटना के हाईकोर्ट मजार पर सौगात-ए-मोदी किट का वितरण बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को किया। भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि सौगात-ए-मोदी किट में साड़ी, लूंगी, सेवइयां, शक्कर, ड्राई फ्रूट है। जिसे मुस्लिम समाज के गरीब और जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया है। सौगात-ए-मोदी किट को लेने के लिए रोजेदार महिला और पुरुष सुबह से ही कड़ी धूप में लाइन में लगे हुए थे। कुछ लोग इस किट को पाकर खुश थे तो कुछ की नाराजगी साफ झलक रही थी। कईयों को सौगात मिला ही नहीं तो कई ने सौगात को ठुकरा दिया। वो कहने लगी कि इससे अच्छा होता कि इदी नहीं देते।
पटना सहित देशभर में सौगात-ए-मोदी किट वितरित किया जा रहा है। पटना के हाईकोर्ट मजार के पास आज सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग कड़ी धूप में कतार में खड़े थे। जिसमें ज्यादातर रोजेदार पुरुष और महिलाएं थी। इन महिलाओं से जब फर्स्ट बिहार की रिपोर्टर प्राची सिंह ने सवाल किया कि पीएम मोदी की ईदी से आप खुश हैं। प्राची के सवालों को सुन लाइन में लगी महिला कहने लगी कि हम लोगों को लगा था कि कोई मौलाना ईदी बांट रहा है। लेकिन जब हम यहां आए तो पता चला कि मोदी जी के नाम पर बीजेपी के लोग इदी बांट रहे हैं। हमलोग रोजा रखे हुए हैं जब पता चला तब कड़ी धूप में इसे लेने के लिए लाइन में लग गये।
जब मोदी जी का सौगात मिला तो देखा कि किसी थैले में साड़ी नहीं थी तो किसी में लूंगी नहीं था। किसी थैले में लूंगी और साड़ी दोनों गायब था। जितना मोदी जी सौगात दिये है उससे पेट नहीं भरेगा। हमलोगों का घर बनाईए और राशन दीजिए। कुछ महिला का कहना था कि चार गो लच्छा और थोड़ा सी चीनी ईदी में दिया गया है..इसमें ना साड़ी है ना लूंगी..इस बार हम उन्हें वोट नहीं देंगे। मोदी जी को देना है तो दिल खोलकर दें।
इस दौरान लाइन में लगी एक महिला का मोबाइल और पैसा चोरी हो गया जो लाइन से निकलकर मोबाइल और पर्स खोजने में लगी थी। कुछ महिलाओं का कहना था कि हम रोजा में हैं और सुबह से लाइन में लगे थे लेकिन कुछ भी नहीं मिला। एक महिला गुस्से में बोलने लगी कि एक महीना का राशन मिला है। चार घंटे लाइन में लगे थे लेकिन कुछ भी नहीं मिला। गुस्सा होकर महिलाओं ने वहां लगे टेबल को तोड़ डाला। सुभाती देवी का कहना था कि जिसका नाम लिखा हुआ नहीं है उसको नहीं मिलेगा..ऐसी बातें कही जा रही थी। जब हम वहां गये तो सामान नहीं दिया बोला कि तुम्हारा नाम नहीं है। एक महिला ने कहा कि सामान देकर वापस ले लिया कहा कि आपका नाम लिस्ट में नहीं है।
जबकि बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल का कहना था कि हाई कोर्ट मजार के पास बीजेपी के कार्यकर्ता सौगात-ए-मोदी किट बांटने में सुबह से ही लगे हुए थे। ईद की ईदी मुस्लिम गरीबों के बीच वितरण किया गया। ईद की खुशी पर सौगात दिया गया। पीएम मोदी की तरफ से यह सौगात दिया गया। 32 लाख परिवारों के बीच देशभर में इसका वितरण किया जाएगा। 32 हजार मस्जिदों पर जाकर सौगात-ए-मोदी किट वितरित किया जाएगा। इस किट में सेबइया, शक्कर, साड़ी,लूंगी, ड्राइ फ्रूट,जेंट्स के लिए कपड़ा है। लेकिन मुस्लिम महिलाओं का कहना था कि देना है तो दिल खोलकर दें..हमलोगों को राशन मिलता था वो भी बंद कर दिया गया है।
बिहार के मुसलमानों ने ठुकराया सौगात-ए-मोदी: ईद पर मोदी की सौगात में लुंगी और एक पउआ चीनी देखकर भड़क गईं महिलाएं, पोस्टर फाड़ा और जमकर किया बवाल#Bihar #BiharNews #Patna pic.twitter.com/GrEHwAUzb5
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 27, 2025