Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद की शर्मनाक करतूत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लड़की के साथ किया गंदा काम BIHAR NEWS : 15 सितंबर तक सड़क और पुल निर्माण शुरू करें ठेकेदार, वरना होगी सख्त कार्रवाई Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी पर गिरिराज सिंह का जोरदार हमला, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पर खूब बरसे बिहार में शराबबंदी लागू करने में पुलिस नाकाम, खुद शराब की दुकानें बंद करवाने का ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती SSC EXAM : नॉर्मलाइजेशन के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव, शिफ्ट बदलने पर भी नहीं होगा मार्क्स में अंतर BPSC Prelims 2025: 13 सितंबर को होगी BPSC 71वीं PT परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस; सेंटर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर
27-Mar-2025 05:26 PM
By First Bihar
PATNA: अभी रमजान का महीना चल रहा है, कुछ दिन बाद ईद भी मनेगा। ईद को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को ईदी दी है। पटना के हाईकोर्ट मजार पर सौगात-ए-मोदी किट का वितरण बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को किया। भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि सौगात-ए-मोदी किट में साड़ी, लूंगी, सेवइयां, शक्कर, ड्राई फ्रूट है। जिसे मुस्लिम समाज के गरीब और जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया है। सौगात-ए-मोदी किट को लेने के लिए रोजेदार महिला और पुरुष सुबह से ही कड़ी धूप में लाइन में लगे हुए थे। कुछ लोग इस किट को पाकर खुश थे तो कुछ की नाराजगी साफ झलक रही थी। कईयों को सौगात मिला ही नहीं तो कई ने सौगात को ठुकरा दिया। वो कहने लगी कि इससे अच्छा होता कि इदी नहीं देते।
पटना सहित देशभर में सौगात-ए-मोदी किट वितरित किया जा रहा है। पटना के हाईकोर्ट मजार के पास आज सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग कड़ी धूप में कतार में खड़े थे। जिसमें ज्यादातर रोजेदार पुरुष और महिलाएं थी। इन महिलाओं से जब फर्स्ट बिहार की रिपोर्टर प्राची सिंह ने सवाल किया कि पीएम मोदी की ईदी से आप खुश हैं। प्राची के सवालों को सुन लाइन में लगी महिला कहने लगी कि हम लोगों को लगा था कि कोई मौलाना ईदी बांट रहा है। लेकिन जब हम यहां आए तो पता चला कि मोदी जी के नाम पर बीजेपी के लोग इदी बांट रहे हैं। हमलोग रोजा रखे हुए हैं जब पता चला तब कड़ी धूप में इसे लेने के लिए लाइन में लग गये।
जब मोदी जी का सौगात मिला तो देखा कि किसी थैले में साड़ी नहीं थी तो किसी में लूंगी नहीं था। किसी थैले में लूंगी और साड़ी दोनों गायब था। जितना मोदी जी सौगात दिये है उससे पेट नहीं भरेगा। हमलोगों का घर बनाईए और राशन दीजिए। कुछ महिला का कहना था कि चार गो लच्छा और थोड़ा सी चीनी ईदी में दिया गया है..इसमें ना साड़ी है ना लूंगी..इस बार हम उन्हें वोट नहीं देंगे। मोदी जी को देना है तो दिल खोलकर दें।
इस दौरान लाइन में लगी एक महिला का मोबाइल और पैसा चोरी हो गया जो लाइन से निकलकर मोबाइल और पर्स खोजने में लगी थी। कुछ महिलाओं का कहना था कि हम रोजा में हैं और सुबह से लाइन में लगे थे लेकिन कुछ भी नहीं मिला। एक महिला गुस्से में बोलने लगी कि एक महीना का राशन मिला है। चार घंटे लाइन में लगे थे लेकिन कुछ भी नहीं मिला। गुस्सा होकर महिलाओं ने वहां लगे टेबल को तोड़ डाला। सुभाती देवी का कहना था कि जिसका नाम लिखा हुआ नहीं है उसको नहीं मिलेगा..ऐसी बातें कही जा रही थी। जब हम वहां गये तो सामान नहीं दिया बोला कि तुम्हारा नाम नहीं है। एक महिला ने कहा कि सामान देकर वापस ले लिया कहा कि आपका नाम लिस्ट में नहीं है।
जबकि बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल का कहना था कि हाई कोर्ट मजार के पास बीजेपी के कार्यकर्ता सौगात-ए-मोदी किट बांटने में सुबह से ही लगे हुए थे। ईद की ईदी मुस्लिम गरीबों के बीच वितरण किया गया। ईद की खुशी पर सौगात दिया गया। पीएम मोदी की तरफ से यह सौगात दिया गया। 32 लाख परिवारों के बीच देशभर में इसका वितरण किया जाएगा। 32 हजार मस्जिदों पर जाकर सौगात-ए-मोदी किट वितरित किया जाएगा। इस किट में सेबइया, शक्कर, साड़ी,लूंगी, ड्राइ फ्रूट,जेंट्स के लिए कपड़ा है। लेकिन मुस्लिम महिलाओं का कहना था कि देना है तो दिल खोलकर दें..हमलोगों को राशन मिलता था वो भी बंद कर दिया गया है।
बिहार के मुसलमानों ने ठुकराया सौगात-ए-मोदी: ईद पर मोदी की सौगात में लुंगी और एक पउआ चीनी देखकर भड़क गईं महिलाएं, पोस्टर फाड़ा और जमकर किया बवाल#Bihar #BiharNews #Patna pic.twitter.com/GrEHwAUzb5
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 27, 2025