ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

RJD का रास्ता देख रहे पवन सिंह? तेजस्वी की जमकर तारीफ , कहा- वे 9वीं फेल तो मैं 6वीं पास हूं, PK पर बरसे

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने तेजस्वी यादव की खुलकर तारीफ करते हुए खुद को भी 6वीं पास बताया. साथ ही प्रशांत किशोर की आलोचना की और बिहार में शराबबंदी खत्म करने की मांग की है.

Patna News pawan singh

12-Jul-2025 06:15 PM

By FIRST BIHAR

PATNA: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पॉवर स्टार पवन सिंह क्या अब आरजेडी का रास्ता तलाश रहे हैं? उनके बयान से ऐसा ही ऐसा ही संकेत मिला है. पवन सिंह ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा- तेजस्वी यादव की बातें मेरे दिल को छू जाती हैं. लोग जब उन्हें 9वीं फेल कहते हैं तो मुझे बुरा लगता है. मैं भी तो 6वीं पास हूं.


तेजस्वी का गुणगान

एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर सराहना की.  उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जमीनी नेता हैं. वे समझ के हर वर्ग के लोगों से जुड़कर बातें करते हैं और लगातार गांव-गांव जाकर लोगों का हालचाल ले रहे हैं.


दिल को छू जाती है तेजस्वी की बातें

पवन सिंह ने कहा-'मैं किसी भी व्यक्ति को निशाना नहीं बनाना चाहता. लेकिन तेजस्वी यादव का इंटरव्यू जब भी देखता और सुनता हूं तो उनकी बातें दिल को छू जाती हैं.


मैं भी 6वीं फेल हूं

इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह से सवाल किया गया कि लोग तेजस्वी यादव को  9वीं फेल कहते हैं. 9वीं फेल नेता बिहार का क्या विकास करेगा. इसका जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा कि-मैं भी तो 6वीं पास हूं. मेरे पास काम करने वाले लोग पढ़े लिखे हैं. वैसे ही तेजस्वी के पास काम करने वाले लोग हैं, वो बिहार के लिए काम करते हैं.


प्रशांत किशोर से मुलाकात नहीं

कुछ दिनों पहले ये चर्चा हुई थी कि पवन सिंह जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर के संपर्क में हैं. पवन सिंह ने इस मसले पर जवाब दिया.  पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी PK से मुलाकात नहीं की है. 


PK की बातें सही नहीं

पवन सिंह ने कहा कि उन्हें प्रशांत किशोर की बातें अच्छी नहीं लगती. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जब प्रशांत किशोर आरा पहुंचे थे. पवन सिंह ने कहा कि आरा में  प्रशांत किशोर से लोगों ने मेरे बारे में बात की थी. उस समय पीके ने कहा था कि राजनीति किसी के बाप की बपौती नहीं है. प्रशांत किशोर की बातों को सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा. इसके अलावा मैं  मैं इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता.


बिहार में शराबबंदी खत्म हो

पवन सिंह ने बिहार में जारी शराबबंदी को खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि आज हालत ये है कि खुशी के मौके पर बिहार के  लोग यूपी या दिल्ली चले जाते हैं. शराबबंदी से बिहार को नुकसान हुआ है. नकली शराब से जान जा रही है. असली शराब पीने से बीमार व्यक्ति कम से कम अस्पताल जाने का मौका रहता है, लेकिन नकली देसी शराब सीधे जान ले लेती है. पवन सिंह ने कहा-" बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है.  पूरी तरह से शराब बंद करना सही फैसला नहीं है. इसकी एक सीमा तय करनी चाहिए. अगर कोई लिमिट पार करता है तो उसके लिए सख्त कानून बनाना चाहिए." 


बिहार में फिल्म शूटिंग की सही व्यवस्था नहीं

पवन सिंह से जब ये पूछा गया कि वे बिहार में अपनी फिल्मों की शूटिंग क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि उन्हें इसका मलाल है. फिल्मों की शूटिंग के लिए यूपी में जो सुविधाएं और व्यवस्था मिलती है, वो बिहार में नहीं मिलती. कौन चाहेगा है कि वह अपने घर से दूर रहे. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि अपने घर में रहकर काम करे, लेकिन कुछ कमी तो है जिसके कारण बिहार में फिल्मों की शूटिंग नहीं हो रही है.