ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया के 7 वर्षीय वेदांत ने रचा इतिहास, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम Most Dangerous Batsman: सुरेश रैना के अनुसार ये हैं दुनिया के 3 सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाज, बिहारी बाबू के लिए बोल गए विशेष बात India Submarine Deals: समुद्र में ताकत बढ़ाने के लिए पनडुब्बी के 2 बड़े सौदे करने चला भारत, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Unbreakable Cricket Records: असंभव सा है क्रिकेट के इन 10 रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना, कोशिश बहुतों ने की मगर सारे हुए फेल बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: सहरसा में 10 कट्ठा जमीन के लिए जमकर मारपीट Bihar Crime News: बिहार में ससुर ने कराई दामाद की हत्या, संपत्ति बेचकर बदमाशों को दी 12 हजार की सुपारी Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव; दो चौकीदार घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव; दो चौकीदार घायल Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप Bihar News: केंद्रीय मंत्रालय ने बढ़ाई CMR आपूर्ति की डेडलाइन, बिहार सरकार को बड़ी राहत

RJD का रास्ता देख रहे पवन सिंह? तेजस्वी की जमकर तारीफ , कहा- वे 9वीं फेल तो मैं 6वीं पास हूं, PK पर बरसे

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने तेजस्वी यादव की खुलकर तारीफ करते हुए खुद को भी 6वीं पास बताया. साथ ही प्रशांत किशोर की आलोचना की और बिहार में शराबबंदी खत्म करने की मांग की है.

Patna News pawan singh

12-Jul-2025 06:15 PM

By FIRST BIHAR

PATNA: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पॉवर स्टार पवन सिंह क्या अब आरजेडी का रास्ता तलाश रहे हैं? उनके बयान से ऐसा ही ऐसा ही संकेत मिला है. पवन सिंह ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा- तेजस्वी यादव की बातें मेरे दिल को छू जाती हैं. लोग जब उन्हें 9वीं फेल कहते हैं तो मुझे बुरा लगता है. मैं भी तो 6वीं पास हूं.


तेजस्वी का गुणगान

एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर सराहना की.  उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जमीनी नेता हैं. वे समझ के हर वर्ग के लोगों से जुड़कर बातें करते हैं और लगातार गांव-गांव जाकर लोगों का हालचाल ले रहे हैं.


दिल को छू जाती है तेजस्वी की बातें

पवन सिंह ने कहा-'मैं किसी भी व्यक्ति को निशाना नहीं बनाना चाहता. लेकिन तेजस्वी यादव का इंटरव्यू जब भी देखता और सुनता हूं तो उनकी बातें दिल को छू जाती हैं.


मैं भी 6वीं फेल हूं

इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह से सवाल किया गया कि लोग तेजस्वी यादव को  9वीं फेल कहते हैं. 9वीं फेल नेता बिहार का क्या विकास करेगा. इसका जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा कि-मैं भी तो 6वीं पास हूं. मेरे पास काम करने वाले लोग पढ़े लिखे हैं. वैसे ही तेजस्वी के पास काम करने वाले लोग हैं, वो बिहार के लिए काम करते हैं.


प्रशांत किशोर से मुलाकात नहीं

कुछ दिनों पहले ये चर्चा हुई थी कि पवन सिंह जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर के संपर्क में हैं. पवन सिंह ने इस मसले पर जवाब दिया.  पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी PK से मुलाकात नहीं की है. 


PK की बातें सही नहीं

पवन सिंह ने कहा कि उन्हें प्रशांत किशोर की बातें अच्छी नहीं लगती. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जब प्रशांत किशोर आरा पहुंचे थे. पवन सिंह ने कहा कि आरा में  प्रशांत किशोर से लोगों ने मेरे बारे में बात की थी. उस समय पीके ने कहा था कि राजनीति किसी के बाप की बपौती नहीं है. प्रशांत किशोर की बातों को सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा. इसके अलावा मैं  मैं इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता.


बिहार में शराबबंदी खत्म हो

पवन सिंह ने बिहार में जारी शराबबंदी को खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि आज हालत ये है कि खुशी के मौके पर बिहार के  लोग यूपी या दिल्ली चले जाते हैं. शराबबंदी से बिहार को नुकसान हुआ है. नकली शराब से जान जा रही है. असली शराब पीने से बीमार व्यक्ति कम से कम अस्पताल जाने का मौका रहता है, लेकिन नकली देसी शराब सीधे जान ले लेती है. पवन सिंह ने कहा-" बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है.  पूरी तरह से शराब बंद करना सही फैसला नहीं है. इसकी एक सीमा तय करनी चाहिए. अगर कोई लिमिट पार करता है तो उसके लिए सख्त कानून बनाना चाहिए." 


बिहार में फिल्म शूटिंग की सही व्यवस्था नहीं

पवन सिंह से जब ये पूछा गया कि वे बिहार में अपनी फिल्मों की शूटिंग क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि उन्हें इसका मलाल है. फिल्मों की शूटिंग के लिए यूपी में जो सुविधाएं और व्यवस्था मिलती है, वो बिहार में नहीं मिलती. कौन चाहेगा है कि वह अपने घर से दूर रहे. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि अपने घर में रहकर काम करे, लेकिन कुछ कमी तो है जिसके कारण बिहार में फिल्मों की शूटिंग नहीं हो रही है.