ब्रेकिंग न्यूज़

एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर एसपी से मिलने पहुंच गया पीड़ित, आत्मदाह का किया प्रयास, फिर क्या हुआ जानिये.. बिहार में पोस्टिंग से गुस्साईं शिक्षिका ने अभद्र भाषा का किया प्रयोग, बोलीं..मेरे से बह### क्या दुश्मनी थी? Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पूर्व 5 मार्च को पटना में युवा राजद का चौपाल, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुजफ्फरपुर से रथ रवाना धर्मात्मा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग, बोले मुकेश सहनी..दोषियों को मिले सजा राजद में चापलूसी करने की लगी है होड़, BJP बोली- तेजस्वी को झूठी प्रशंसा सुनने की आदत Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने बोर्ड-निगम के 'अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व अन्य' की सुविधा को लेकर लिया यह फैसला, जानें... Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, प्रिंसिपल के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति, अफसरों को किया गया बर्खास्त, और जानें... Success Story: बिहार के इस लड़के में गजब था जुनून, 10 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार और बन गए IAS अफसर

Bihar Politics: पप्पू यादव ने गदहे से की RJD की तुलना, कांग्रेस को बताया ऊंट; लालू पर भी दिया बयान

Bihar Politics: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राजद की तुलना गदहे से कर दी है. साथ ही कांग्रेस को ऊंट बताते हुए लालू यादव पर भी टिपण्णी किया।

Bihar Politics

25-Feb-2025 04:19 PM

Bihar Politics: बिहार में इस साल यानि 2025 में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है। इस बीच नेताओं की जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। अब कांग्रेस नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने विवादित बयान देते हुए राजद की तुलना गदहे से कर दी है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ऊंट बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी टिप्पणी किया है।


दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से पत्रकारों ने पूछा कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस जब भी चलेगी तो वह लालू यादव के पीछें चलेगी? इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, ये किसने कहा है| कांग्रेस पार्टी तो ऊंट है और अगर कांग्रेस बैठ भी जायेगा तो गदहा से ऊँचा ही रहेगा। आगे कहा कि लालू यादव बुजुर्ग है और मेरे लिए सम्मानित नेता हैं साथ ही लालू यादव की राजद एक अपनी पार्टी है। कोंग्रेस अलग पार्टी है जिसके लीडर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी है और कोंग्रेस के बिना बीजेपी को हराना मुमकिन नहीं है। 


क्या बिहार में कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव?

जब पप्पू यादव से यह सवाल पूछा गया कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी? इसके जवाब में पप्पू यादव ने कहा, “यह मुझे नहीं पता है क्योंकि गठबंधन है और कांग्रेस अपनी गठबंधन नहीं तोड़ेगी. कांग्रेस को कम आंका जा रहा है, मैं फिर से कहता हूँ कि सम्मान दीजिये और सम्मान लीजिए. अगर लालू यादव और उनके पार्टी का सम्मान है तो कांग्रेस का भी ऊंचा सम्मान है। आगे कहा कि कोई भी पार्टी कोंग्रेस का अपमान कर बीजेपी को नही हरा सकती है, और बिहार की 13 करोड़ जनता देख रही है मुझे ऐसा लगता है कि बिहार की जनता कांग्रेस के साथ है।


वहीं, बिहार में विधानसभा चुनाव के काफी समय पहले से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रियता देखने को मिल रहा है। अखिलेश प्रसाद सिंह, अलका लांबा के साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता मैदान में उतर कर चुनाव कि तैयारियों में जुट गए है। ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सुस्त छवि को बदलने में जुटी हुई है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी सीट शेयरिंग के टेबले पर जाने से पहले मजबूत दावा करने की तैयारी में जुटी है और जमीनी स्तर पर योग्य उम्मीदवार को कांग्रेस से टिकट दिया जाए।


चुनाव के मंथन में जुटी कांग्रेस

सोमवार को बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पटना में कांग्रेस नेताओं के साथ बिहार विधानसभा चुनाव पर गहरा मंथन किया है। उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि बिना जमीनी स्तर पर नेताओं को जोड़ें और संगठन को जनमानस से जुड़ें बिना पार्टी को जित नही मिल सकती है। साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं को जनमानस तक पहुँचने का टास्क दें दिया हैं।