Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
25-Feb-2025 04:19 PM
By First Bihar
Bihar Politics: बिहार में इस साल यानि 2025 में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है। इस बीच नेताओं की जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। अब कांग्रेस नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने विवादित बयान देते हुए राजद की तुलना गदहे से कर दी है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ऊंट बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी टिप्पणी किया है।
दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से पत्रकारों ने पूछा कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस जब भी चलेगी तो वह लालू यादव के पीछें चलेगी? इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, ये किसने कहा है| कांग्रेस पार्टी तो ऊंट है और अगर कांग्रेस बैठ भी जायेगा तो गदहा से ऊँचा ही रहेगा। आगे कहा कि लालू यादव बुजुर्ग है और मेरे लिए सम्मानित नेता हैं साथ ही लालू यादव की राजद एक अपनी पार्टी है। कोंग्रेस अलग पार्टी है जिसके लीडर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी है और कोंग्रेस के बिना बीजेपी को हराना मुमकिन नहीं है।
क्या बिहार में कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव?
जब पप्पू यादव से यह सवाल पूछा गया कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी? इसके जवाब में पप्पू यादव ने कहा, “यह मुझे नहीं पता है क्योंकि गठबंधन है और कांग्रेस अपनी गठबंधन नहीं तोड़ेगी. कांग्रेस को कम आंका जा रहा है, मैं फिर से कहता हूँ कि सम्मान दीजिये और सम्मान लीजिए. अगर लालू यादव और उनके पार्टी का सम्मान है तो कांग्रेस का भी ऊंचा सम्मान है। आगे कहा कि कोई भी पार्टी कोंग्रेस का अपमान कर बीजेपी को नही हरा सकती है, और बिहार की 13 करोड़ जनता देख रही है मुझे ऐसा लगता है कि बिहार की जनता कांग्रेस के साथ है।
वहीं, बिहार में विधानसभा चुनाव के काफी समय पहले से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रियता देखने को मिल रहा है। अखिलेश प्रसाद सिंह, अलका लांबा के साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता मैदान में उतर कर चुनाव कि तैयारियों में जुट गए है। ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सुस्त छवि को बदलने में जुटी हुई है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी सीट शेयरिंग के टेबले पर जाने से पहले मजबूत दावा करने की तैयारी में जुटी है और जमीनी स्तर पर योग्य उम्मीदवार को कांग्रेस से टिकट दिया जाए।
चुनाव के मंथन में जुटी कांग्रेस
सोमवार को बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पटना में कांग्रेस नेताओं के साथ बिहार विधानसभा चुनाव पर गहरा मंथन किया है। उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि बिना जमीनी स्तर पर नेताओं को जोड़ें और संगठन को जनमानस से जुड़ें बिना पार्टी को जित नही मिल सकती है। साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं को जनमानस तक पहुँचने का टास्क दें दिया हैं।