BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार
13-Jan-2025 08:59 AM
By First Bihar
NITISH KUMAR : क्या नीतीश कुमार के लिए इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव अबतक के चुनाव से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है ? क्या नीतीश कुमार बिहार के आगामी चुनाव में एनडीए का सीएम चेहरा नहीं बनेंगे? यदि इस तरह के सवाल आपके मन में भी उपज रहे हैं तो आज हम आपको इन्हीं कुछ सवालों का जवाब एक सीधे-साधे तरीके से देंगे।
दरअसल, नीतीश कुमार को लेकर जब भी यह सवाल उठा है कि अब इनका राजनीतिक कैरियर खत्म होने पर आया है तब-तब नीतीश कुमार कोई ऐसा तुरूप का इक्का निकालते हैं जिससे राजनीतिक गुणा-भाग करने वाले लोग भी हैरान हो जाते हैं कि नीतीश कुमार सच में ऐसा भी कर सकते हैं ? अब अब इन बातों को इसी उदाहरण के साथ समझें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह -तरह की चर्चा हो रही थी। कई लोग तो यह भी कह रहे थे कि जदयू 4 से अधिक सीट पर बहुमत नहीं हासिल कर पाएगी। लेकिन, जैसे ही चुनाव का रिजल्ट आया हर कोई दंग रह गया और नीतीश कुमार ने यह बताया दिया कि उनके बारे में कुछ भी पहले से कयास लगाना उचित नहीं है।
वहीं, इस साल जब विधानसभा का चुनाव होना है तो नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर से तरह-तरह की बातें हो रही हैं। ऐसे में अब तो एक चीज़ नया देखने को मिल रहा है वह चीज़ यह है कि सीएम नीतीश कुमार अपनी यात्रा में मीडिया में खुलकर पहले की तरह तो नहीं आ रहे हैं। लेकिन,अब उनकी इस यात्रा में सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर साथ घूम रहे हैं और सीएम नीतीश कुमार के तरफ से किए गए बिहार के विकास कार्यों का भी वीडियो बना कर उसके जरिए नीतीश कुमार का कद और भी बढ़ा देते हैं।
इसके अलावा दूसरी जो नई चीज़ देखने को मिली है वह यह है कि नीतीश कुमार अपने स्वभाव से विपरीत इस बार युवाओं, महिलाओं और आम जनता के साथ सेल्फी भी खींचवा रहे हैं और उसको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भी करवा रहे हैं। जबकि इससे पहले यह देखने को मिलता रहा है कि सीएम कभी भी इस तरह से सेल्फी के लिए कहीं रुके नहीं है। लेकिन,इस बार सीएम खुद लोगों को बुलाकर सेल्फी खिंचवा रहे हैं।
बता दें कि बिहार की राजनीति में बीते दो दशक से नीतीश कुमार के कद का कोई दूसरा चेहरा नहीं उभर सका है। नीतीश कुमार को न लालू यादव टक्कर दे पाए और न ही उनका बेटा तेजस्वी यादव टक्कर दे पाए। बीजेपी के साथ रहने पर सुशील मोदी जरूर नीतीश कुमार के कद के नेता माने जाते थे, लेकिन वह भी नीतीश कुमार के साये में ही राजनीति करते नजर आए। सुशील मोदी के अलावा बीजेपी में दूर-दूर तक नीतीश कुमार के कद का कोई दूसरा नेता उभर नहीं पाया। ऐसे में बिहार चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार राज्य की राजनीति में अपनी बादशाहत का लोहा मनवाने के लिए एक बार फिर से प्रगति यात्रा पर निकले हैं।