ब्रेकिंग न्यूज़

Piyush Pandey: ‘अबकी बार मोदी सरकार’ स्लोगन देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, 70 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा Piyush Pandey: ‘अबकी बार मोदी सरकार’ स्लोगन देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, 70 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा Bihar Assembly Election 2025 : मुकेश सहनी के नेता पर दर्ज हुआ FIR, पार्टी ने इस विधानसभा सीट से दिया था टिकट ; जानिए क्या है पूरा मामला BIHAR ELECTION : RJD के खेसारी पर BJP के रवि किशन भड़के, कहा - सनातन विरोधियों पर चलेगा वाण, इन बातों पर दिया जोड़ Bihar Assembly Elections 2025 : बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी और RJD कैंडिडेट शिवानी शुक्ला को धमकी देने वाला शख्स हुआ अरेस्ट ! इस जगह सेआए थे कॉल Bihar Assembly Election 2025 : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर राजनीतिक प्रचार करना मास्टर साहब को पड़ा महंगा, शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई Bihar News: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव में पसरा मातम Bihar Assembly Elections : बिहार में जातीय जनगणना नहीं बल्कि इस समीकरण को ध्यान में रख हुआ कैंडिडेट चयन ; जानिए क्या है पूरी बात Bihar News: अजब पुलिस की गजब कहानी! महिला का पर्स काटकर भागे बदमाश, पुलिस ने गुमशुदगी का मामला किया दर्ज Bihar Election 2025 : द‍िल्‍ली से PM मोदी ने सेट क‍िया 'बिहार चुनाव का टोन',कर्पूरी ग्राम से रैलियों का शंखनाद, इन चीजों पर रहेगा जोर

PM मोदी की रैली में फेंकी गई कुर्सियां दिखाया गया काला झंडा, 3 संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा

मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी ने 7200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया और नई रोजगार योजना का ऐलान किया। रैली के दौरान काले झंडे दिखाए गए, कुर्सियां फेंकी गईं और तीन संदिग्ध हिरासत में लिए गए।

Bihar

18-Jul-2025 05:26 PM

By First Bihar

MOTIHARI: शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया। पीएम मोदी मंच से भाषण दे रहे थे तभी कुछ गुस्साए लोगों ने कुर्सियां तोड़ डाली और अपना विरोध प्रदर्शन किया। कुछ लोग तो मंच के सामने लगे बैरिकेडिंग पर चढ़ गये और काला झंडा लहराने लगे। 


 जब पीएम मोदी भाषण दे रहे थे तब मंच के नीचे लोग हाथ में तिरंगा और पीएम मोदी का पोस्टर लेकर मोदी-मोदी कह रहे थे। तभी इसी दौरान कुछ लोगों को मोदी के समर्थन में नारा लगाना नागवार गुजरा। वो बैरिकेडिंग पर चढ़कर काला झंडा दिखाने लगे। प्रदर्शनकारी भाषण सुन रहे लोगों के ऊपर ही कुर्सियां फेंकने लगे। जिससे कई लोगों को चोटे भी आई। इससे भी मन नहीं भरा तो प्रदर्शनकारियों ने वहां लगी कुर्सियों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया। 


मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक अति सुरक्षा घेरा (डी एरिया) में प्रवेश कर गए थे। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया। तीनों से सघन पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए जानेवालों में सुगौली के जितेंद्र तिवारी,घोड़ासहन के विक्रांत गौतम व पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर प्रखंड के रविकांत शामिल हैं। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। संबंधित थानों से तीनों के बारे में जानकारी ली जा रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया। पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में तेजी से विकास का काम हो रहा है,क्योंकि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है। एनडीए सरकार का संकल्प है कि आने वाले समय में पुणे की तरह पटना और मुंबई जैसा मोतिहारी बनाएंगे। जैसे रोजगार गुरुग्राम में ठीक वैसे रोजगार का अवसर गयाजी में मिलेंगे।  पुणे की तरह पटना में भी औधोगिक विकास होगा। सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने। बैंगलुरू की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें। अपने 33 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। साथ ही RJD-कांग्रेस पर भी निशाना साधा।


प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में है. मोतिहारी में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने 7200 करोड़ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. साथ ही चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री ने मोतिहारी की धऱती से बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनी में पहली बार नियुक्त होने वाले को ₹15000 केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा.


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पुरबे के देशों का दबदबा बढ़ रहा है. दुनिया में पूर्वी देश विकास के दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं. उसी तरह से भारत के पूर्वी राज्यों को विकास में आगे बढ़ाना होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारा संकल्प है.. विकसित बिहार... हर युवा को रोजगार.  बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिले, इसलिए पिछले वर्षों में तेजी से काम हुए हैं. हाल में सरकार में बड़े पैमाने पर सरकारी नियुक्ति हुई है. केंद्र सरकार कंधे से कंधे मिलाकर बिहार सरकार का साथ दे रही है. 


पहली प्राइवेट नौकरी पर केंद्र सरकार 15 हजार रू देगी 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनी में पहली बार नियुक्त होने वाले को ₹15000 केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा. 1 अगस्त से ही यह योजना लागू होने जा रही है. इस पर केंद्र सरकार एक लाख करोड़ रूपया खर्च करने जा रही है. नए नौजवानों को नया रोजगार, इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के नौजवानों को मिलेगा.PM मोदी ने राजद-कांग्रेस पर बोला हमला 


पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में गरीब का पैसा गरीबों तक पहुंचना असंभव था . जो शासन में थे उनमें यही सोच थी कैसे गरीबों का पैसा लूट जाए, लेकिन बिहार में असंभव से संभव बनाने की शक्ति है .आपने इस धरती को राजद और कांग्रेस मुक्त किया. असंभव को संभव बनाया .उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं .


राजद कांग्रेस के राज में गरीबों को पक्के घर मिलना असंभव था .इनके राज में लोग अपने घरों में रंग रोगन तक नहीं करते थे. डरते थे कि अगर रंग रोगन हो गया पता नहीं मकान मालिक को ही उठा लिया जाएगा. ऐसे राजद वाले कभी आपको पक्का घर नहीं दे सकते . याद करिए महिलाओं के पास अगर ₹10 होते थे तो छिपा कर रखना पड़ता था. ना तो बैंकों में खाता था, ना तो बैंकों में घुसने दिया जाता था. गरीबों का स्वाभिमान क्या होता है... यह मोदी जानता है. मोदी ने बैंकों से कहा गरीब के लिए दरवाजे कैसे नहीं खोलेंगे, हमने अभियान चला कर जनधन खाते खुलवाए.