Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया Bihar Election 2025: भागलपुर में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- “पहले की सरकार फालतू थी, अब हर घर में रोशनी और सुरक्षा” Dularchand Yadav murder : दुलारचंद की हत्या से पहले कुर्ता खोलते हुए वीडियो आया सामने,सोशल मीडिया पर वायरल इस सबूत से होगा दूध का दूध और पानी का पानी Bihar Crime News: हॉस्टल में नौंवी के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला, इलाके में सनसनी bike accident : जमुई में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, दो की मौत; एक घायल Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Indian Rupee Weak: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले धराशायी हुआ रुपया, जानिए गिरावट की बड़ी वजह ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच
30-Mar-2025 04:40 PM
By First Bihar
PATNA: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को लालू के गढ़ गोपालगंज पहुंचे थे। इस दौरान लालू परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लालू राज में रंगदारी, जंगलराज, अपहरण, डकैती चरम सीमा पर थी। पूरे बिहार को लालू ने तबाह और बर्बाद कर रखा था। लालू ने बाढ़ राहत घोटाला, रेलवे घोटाला, चरवाहा विद्यालय घोटाला और चारा घोटाला किया। अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए लालू-राबड़ी की बड़ी बेटी व पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तब तीन-तीन फैक्ट्री लगाने का काम किया। बीजेपी और जेडीयू ने अभी तक कितना फैक्ट्री लगाया यह बताए।
मीसा ने कहा कि यह सब बात अमित शाह को पता होना चाहिए क्योंकि वह केंद्रीय गृह मंत्री हैं। यदि बिहार को किसी ने कारखाना देने का काम किया है तो वो आदरणीय लालू जी है लालू जी ने तीन-तीन फैक्ट्री लगाने का काम किया आज अगर कोई पूछे बिहार में क्या है? तो फैक्ट्री के नाम पर रेलवे के तीन फैक्ट्रियां है। मीसा ने कहा कि जब लालू राबड़ी जी की सरकार थी तो 6 यूनिवर्सिटी देने का उन्होंने काम किया। सातवां यूनिवर्सिटी अभी तक नहीं मिला। अमित शाह जी को कम से कम पटना आने से पहले यह जानकारी ले लेनी चाहिए थी। मीसा भारती ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री जिस कार्यक्रम में थे उनकी हरकतों को क्या आपने देखा? इस पर क्यों नहीं अमित शाह से सवाल पूछा गया?
दरअसल, रविवार को गोपालगंज के चैनपट्टी गांव स्थित न्यू पुलिस लाइन परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया था। इस आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लालू राज में रंगदारी, जंगलराज, अपहरण, डकैती चरम पर थी। पूरे बिहार को तबाह कर रखा था। लालू प्रसाद यादव ने बाढ़ राहत घोटाला, रेलवे घोटाला, चरवाहा विद्यालय घोटाला और चारा घोटाला किया।
उन्होंने कहा कि कितने घोटाले किये लेकिन इनको शर्म नही आयी। बिहार इनको भूल सकता है क्या? लालू प्रसाद यादव ने एक ही काम लिया है, केवल अपने परिवार को सेट किया है। लालू प्रसाद के दोनों लाल सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी बेटी पहले से राज्यसभा में है। लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी सदन में है। उन्होंने अपने भाई और साले को भी सेट कर दिया है। बिहार में लालू यादव ने युवाओं को सेट नहीं किया। जबकि नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं को रोजगार दिया है।
अमित शाह ने कहा कि लालू और सोनिया ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार की गरीबी दूर किया। यहां पर पहले 54% गरीबी थी लेकिन अब गरीबी महज 36% तक आ गई है। नरेंद्र मोदी ने 9 लाख करोड़ बिहार के विकास के लिए दिया है। 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे केंद्र सरकार बनवा रही है। 8000 करोड़ की लागत से 7 नए मेगा पुल बनाये जा रहे हैं।
शाह ने कहा कि बिहार में महात्मा गांधी सेतु पुल के समानांतर पुल बन रहा है। कोसी नदी पर चार लेने का पुल बनेगा, जो अपने आप में बिहार के विकास की गाथा लिखेगा। मखाना को लेकर भी अमित शाह ने कहा कि मखाना बोर्ड की बिहार में स्थापना की गई है। केंद्र सरकार ने इसकी स्थापना की है। जिससे सीमांचल के मखाना किसानों को खूब लाभ मिलेगा। इस दौरान एनडीए के कई विधायक, सांसद और मंत्री सहित लाखो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
"अगर किसी ने बिहार को कारखाना देने का काम किया है, तो वह लालू प्रसाद यादव हैं। उन्होंने बिहार में तीन फैक्ट्रियां लगवाई थीं। पटना आने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए थी।" - मीसा भारती#MisaBharti #LaluPrasadYadav #AmitShah #BiharPolitics… pic.twitter.com/PUGhEOLKUk
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 30, 2025
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 30, 2025
"गोपालगंज में बोले अमित शाह: 'लालूजी को लाज भी नहीं है, गौमाता का चारा भी खा गए। राजद वाले रंगदारी, अपहरण और फिरौती से बिहार को तबाह कर चुके थे।'#AmitShah #LaluPrasadYadav #RJD #Gopalganj #BiharPolitics #FodderScam #LawAndOrder #BreakingNews #Bihar #BiharNews @samrat4bjp… pic.twitter.com/lTwJAURX1l
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 30, 2025