ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

अमित शाह के बयान पर मीसा भारती का जवाब, बिहार के विकास में लालू का बड़ा योगदान, तीन रेलवे फैक्ट्रियां देने का किया काम

लालू-राबड़ी की बड़ी बेटी व पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तब तीन-तीन फैक्ट्री लगाने का काम किया। बीजेपी और जेडीयू ने अभी तक कितना फैक्ट्री लगाया यह बताए।

BIHAR POLITICS

30-Mar-2025 04:40 PM

PATNA: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को लालू के गढ़ गोपालगंज पहुंचे थे। इस दौरान लालू परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लालू राज में रंगदारी, जंगलराज, अपहरण, डकैती चरम सीमा पर थी। पूरे बिहार को लालू ने तबाह और बर्बाद कर रखा था। लालू ने बाढ़ राहत घोटाला, रेलवे घोटाला, चरवाहा विद्यालय घोटाला और चारा घोटाला किया। अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए लालू-राबड़ी की बड़ी बेटी व पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तब तीन-तीन फैक्ट्री लगाने का काम किया। बीजेपी और जेडीयू ने अभी तक कितना फैक्ट्री लगाया यह बताए।


मीसा ने कहा कि यह सब बात अमित शाह को पता होना चाहिए क्योंकि वह केंद्रीय गृह मंत्री हैं। यदि बिहार को किसी ने कारखाना देने का काम किया है तो वो आदरणीय लालू जी है लालू जी ने तीन-तीन फैक्ट्री लगाने का काम किया आज अगर कोई पूछे बिहार में क्या है? तो फैक्ट्री के नाम पर रेलवे के तीन फैक्ट्रियां है। मीसा ने कहा कि जब लालू राबड़ी जी की सरकार थी तो 6 यूनिवर्सिटी देने का उन्होंने काम किया। सातवां यूनिवर्सिटी अभी तक नहीं मिला। अमित शाह जी को कम से कम पटना आने से पहले यह जानकारी ले लेनी चाहिए थी। मीसा भारती ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री जिस कार्यक्रम में थे उनकी हरकतों को क्या आपने देखा?  इस पर क्यों नहीं अमित शाह से सवाल पूछा गया?


दरअसल, रविवार को गोपालगंज के चैनपट्टी गांव स्थित न्यू पुलिस लाइन परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया था। इस आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लालू राज में रंगदारी, जंगलराज, अपहरण, डकैती चरम पर थी। पूरे बिहार को तबाह कर रखा था। लालू प्रसाद यादव ने बाढ़ राहत घोटाला, रेलवे घोटाला, चरवाहा विद्यालय घोटाला और चारा घोटाला किया। 


उन्होंने कहा कि कितने घोटाले किये लेकिन इनको शर्म नही आयी। बिहार इनको भूल सकता है क्या? लालू प्रसाद यादव ने एक ही काम लिया है, केवल अपने परिवार को सेट किया है। लालू प्रसाद के दोनों लाल सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी बेटी पहले से राज्यसभा में है। लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी सदन में है। उन्होंने अपने भाई और साले को भी सेट कर दिया है। बिहार में लालू यादव ने युवाओं को सेट नहीं किया। जबकि नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं को रोजगार दिया है। 


अमित शाह ने कहा कि लालू और सोनिया ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार की गरीबी दूर किया। यहां पर पहले 54% गरीबी थी लेकिन अब गरीबी महज 36% तक आ गई है। नरेंद्र मोदी ने 9 लाख करोड़ बिहार के विकास के लिए दिया है। 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे केंद्र सरकार बनवा रही है। 8000 करोड़ की लागत से 7 नए मेगा पुल बनाये जा रहे हैं। 


शाह ने कहा कि बिहार में महात्मा गांधी सेतु पुल के समानांतर पुल बन रहा है। कोसी नदी पर चार लेने का पुल बनेगा, जो अपने आप में बिहार के विकास की गाथा लिखेगा। मखाना को लेकर भी अमित शाह ने कहा कि मखाना बोर्ड की बिहार में स्थापना की गई है। केंद्र सरकार ने इसकी स्थापना की है। जिससे सीमांचल के मखाना किसानों को खूब लाभ मिलेगा। इस दौरान एनडीए के कई विधायक, सांसद और मंत्री सहित लाखो की संख्या में लोग मौजूद रहे।