ब्रेकिंग न्यूज़

देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Railway Updates Bihar : बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बड़े फैसले, बनाए जाएंगे सात परमानेंट होल्डिंग एरिया BPSC exam calendar 2025 : बीपीएससी संशोधित एग्जाम कैलेंडर 2025-26 जारी: जानें रिजल्ट और मुख्य परीक्षा की संभावित तिथियां Bihar Crime News: बिहार में पुलिस एनकाउंटर, शातिर बदमाश को लगी गोली; बीजेपी नेता के बेटे के मर्डर केस में एक्शन Bihar Crime News: बिहार में पुलिस एनकाउंटर, शातिर बदमाश को लगी गोली; बीजेपी नेता के बेटे के मर्डर केस में एक्शन Bihar crime : बिहार में नहीं थम रहा अपराध ! महिला की गोली मारकर हत्या, दो बच्चों की मां की मौत से गांव में दहशत Chhath Puja Special Trains: छठ महापर्व पर घर जाना है तो टिकट की टेंशन भूल जाइए, भारतीय रेलवे चला रही 1,205 स्पेशल ट्रेनें

"सर, ये महिला की अध्यक्ष हैं": JDU के महिला दिवस समारोह में नीतीश को बताना पड़ा कि अध्यक्ष कौन है

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जेडीयू के कार्यक्रम का नजारा दिलचस्प रहा. 5 मिनट के लिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए नीतीश कुमार की एंट्री से लेकर विदाई तक क्या हुआ इसकी दिलचस्प कहानी पढ़िए.

international women's day

08-Mar-2025 12:03 PM

By KHUSHBOO GUPTA

PATNA: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जेडीयू की महिला सेल ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस समारोह के मुख्य अतिथि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार थे. नीतीश 5 मिनट के लिए इस कार्यक्रम में पहुंचे. 55 सेकंड का भाषण दिया. और इसके बाद उन्हें ये बताना पड़ा कि पार्टी के महिला सेल की अध्यक्ष कौन हैं.


जेडीयू के महिला दिवस समारोह के नज़ारे 

जेडीयू के महिला सेल की ओर से आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से सहमति लेकर उन्हें इस समारोह का मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता बनाया गया था. पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी इसमें मौजूद रहना था.


5 मिनट के लिए नीतीश की एंट्री 

महिला दिवस समारोह के लिए जेडीयू के महिला सेल ने अच्छी खासी तैयारी की थी. महिलाओं को जुटाया गया था. सीएम के स्वागत के लिए पोस्टर, बैनर तो लगे ही थे, फूल, माला, बुके, शॉल इन सारे चीजों का इंतजाम था. अपनी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ नीतीश कार्यक्रम में पहुंचे. करीब 4 मिनट स्वागत में लगे. इस दौरान पार्टी की महिला इकाई की अध्यक्ष भारती मेहता ने सीएम को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया.


55 सेकंड का भाषण

उसके बाद नीतीश का भाषण शुरू हुआ - "महिला दिवस के अवसर पर आप सबका नमन, आप सब का अभिनंदन. आज यहां पार्टी ने किया है, बहुत अच्छी बात है. कल ही हमको बताया, हमने कहा - पहले तो हम आते ही थे. आज हम आए, बहुत अच्छा है. आगे दूसरे तरफ मेरा कार्यक्रम है. इसलिए मैं आप सब लोगों का अभिनंदन करता हूं और बहुत अच्छा है."


महिलाओं को सीधे आगे बढ़ाएं हैं

नीतीश बोले - आप तो जानते ही हैं कि हम तो महिलाओं को सीधे आगे बढ़ाएं हैं. पहले जो नेता थे ऊ कुछ किए हैं. इसलिए हमलोगों ने तो सब कुछ किया है और बहुत अच्छा है. भारी संख्या में सब जगह महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. सब जगह. तो इतना ही, हमको जाना है.


इधर आइए

भाषण के दौरान नीतीश ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को कहा - इधर आइए. उमेश कुशवाहा उनके करीब आए. नीतीश बोले - अब इनको हम अध्यक्ष बनाए हुए हैं, अब ये पूरा करिएगा. समझ गए न. हां ठीक है.


सर, ये महिला की अध्यक्ष हैं

इन सब के बीच नीतीश ने कार्यक्रम की आयोजक और पार्टी की महिला सेल की अध्यक्ष भारती मेहता का कोई जिक्र नहीं किया. नीतीश जब कार्यक्रम से निकलने को चले तो संजय झा ने टोका - सर, ये महिला की अध्यक्ष हैं. तब भारती मेहता आगे आईं. उन्होंने नीतीश के पैर छुए. लेकिन मुख्यमंत्री बगैर कोई प्रतिक्रिया दिए या उनसे बात किए कार्यक्रम से निकल गए. हॉल में मौजूद महिलाएं - नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाती रह गईं.