ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

Bihar Politics: नया बिहार या फंडिंग का हो रहा खेल? JDU ने बताई प्रशांत किशोर के दावों के पीछे की असली हकीकत

Bihar Politics: जेडीयू ने दावा किया है कि प्रशांत किशोर बिहार में फंडिंग का बड़ा खेल खेल रहे हैं। जेडीयू ने जन सुराज पार्टी के वित्तीय स्त्रोतों पर सवाल उठाए हैं। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Bihar Politics

10-Feb-2025 02:07 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पिछले कुछ दिनों से प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के लिए हो रही फंडिंग पर सवाल उठा रही है। जेडीयू ने एक बार फिर से जन सुराज पार्टी और उसके नेता प्रशांत किशोर के दावों की हकीकत बताया है। जेडीयू ने दावा किया है कि प्रशांत किशोर बिहार में फंडिंग का बड़ा खेल खेल रहे हैं। जेडीयू ने जन सुराज पार्टी के वित्तीय स्त्रोतों पर सवाल उठाए हैं।


दरअसल, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार एवं जदयू नेता अजीत पटेल ने प्रशांत किशोर की राजनीतिक गतिविधियों एवं जन सुराज और उसकी कार्यप्रणाली पर गंभीर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चेहरा तक सामने नहीं आता, प्रशांत किशोर स्वयं को पार्टी का संरक्षक बताते हैं, लेकिन चुनाव आयोग के दस्तावेजों में उनका नाम दर्ज नहीं है। इससे पार्टी के वास्तविक नेतृत्व और नियंत्रण को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।


जेडीयू ने दावा किया है कि प्रशांत किशोर की पार्टी को प्रत्यक्ष रूप से फंडिंग नहीं मिल रही, बल्कि 'Joy of Giving Global Foundation' नामक NGO को आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। इस NGO का वित्तीय प्रबंधन संदिग्ध व्यक्तियों के हाथों में है, जो बार-बार अपने निदेशकों को बदलते रहते हैं। राजनीतिक उ‌द्देश्यों के लिए NGO का इस्तेमाल कानूनी और नैतिक रूप से गलत है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस NGO को 48.75 करोड़ रुपये की डोनेशन प्राप्त हुई, जिसमें सबसे बड़ा डोनेशन (₹14 करोड़) रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से आया है। बिहार की राजनीति के लिए ज्यादातर चंदा तेलंगाना और हैदराबाद की कंपनियों से क्यों आ रहा है, यह भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न है।


जेडीयू नेता ने दावा किया है कि कई कंपनियों की वास्तविक पूंजी बहुत कम है, लेकिन उन्होंने करोड़ों रुपये का दान दिया है। 'रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड' जैसी कंपनियों के नाम और निदेशक बार-बार बदले गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इन कंपनियों के माध्यम से काले धन को सफेद किया जा रहा है। प्रशांत किशोर खुद को गांधीवादी बताते हैं, लेकिन उनकी पदयात्रा पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि गांधी मैदान में दरियां और कंबल के भाड़े का भुगतान तक नहीं किया गया। Joy of Giving Global Foundation के माध्यम से फंडिंग कर पब्लिसिटी की जा रही है, जिससे यह पूरी प्रक्रिया संदेह के घेरे में आती है।


उन्होंने कहा है कि Joy of Giving Global Foundation एक चैरिटेबल संस्था के रूप में पंजीकृत है, लेकिन इसे राजनीतिक कार्यों में लिप्त पाया गया है। इसके निदेशक हर 2-3 वर्षों में बदल दिए जाते हैं, जिससे जवाबदेही तय न हो सके। इस NGO के माध्यम से प्रशांत किशोर की पार्टी को अपारदर्शी रूप से फंडिंग दी जा रही है। यदि प्रशांत किशोर पारदर्शिता की बात करते हैं, तो उन्हें अपनी पार्टी की वित्तीय जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। यह भी संदेह उत्पन्न होता है कि क्या प्रशांत किशोर बिहार में कॉर्पोरेट लॉबी का नया राजनीतिक मॉडल ला रहे हैं ? क्या यह 1857 से पहले के ईस्ट इंडिया कंपनी के मॉडल की पुनरावृत्ति है? बिहार की जनता कॉर्पोरेट द्वारा राजनीति के नियंत्रण को स्वीकार नहीं करेगी।


जेडीयू ने कहा है कि प्रशांत किशोर द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक बदलाव का मॉडल संदेह के घेरे में है। यदि वे सच में बिहार के भविष्य के लिए काम कर रहे हैं, तो उन्हें अपनी पार्टी की वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए। अन्यथा, यह पूरा अभियान सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट और कॉर्पोरेट लॉबी का खेल प्रतीत होता है। बिहार की जनता को अब यह तय करना होगा कि उन्हें पारदर्शिता चाहिए या एक और राजनीतिक ड्रामा।