ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

Gopal Khemka Murder Case: JDU ने महागठबंधन पर जताया शक, सरकार को बदनाम करने के लिए कराए जा रहे कांड

Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में अब सियासी एंगल घुस गया है। जेडीयू ने महागठबंधन पर सरकार को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि हत्या के पीछे राजनीतिक रणनीति हो सकती है और पुलिस इसकी गहन जांच करेगी।

Gopal Khemka Murder Case

08-Jul-2025 11:39 AM

By FIRST BIHAR

Gopal Khemka Murder Case: पटना के चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में अब सियासी मोड़ आ गया है. सत्ताधारी जेडीयू ने इस घटना में विपक्षी महागठबंधन का हाथ होने की आशंका जताई है. जेडीयू ने कहा है कि सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.


जेडीयू प्रवक्ता का महागठबंधन पर निशाना

बिहार के बड़े व्यापारी गोपाम खेमका के मर्डर केस में JDU  प्रवक्ता अभिषेक झा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बदनाम करने के लिए RJD के नेतृत्व वाला महागठबंधन राजनीतिक साजिश रच रहा है. उनकी साजिश का जल्द खुलासा होगा. 


पुलिस महागठबंधन की भूमिका की जांच करेगी

गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस ने  शूटर उमेश यादव और साजिशकर्ता अशोक शाह को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में आर्म्स सप्लायर राजा उर्फ विकास को एनकाउंटर में मार गिराया है. पुलिस कार्रवाई के बाद JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि पुलिस इस दिशा में भी तफ्तीश करेगी कि गिरफ्तार शूटर उमेश यादव का महागठबंधन के लोगों से संबंध तो नहीं है. 


मीडिया से बात करते हुए अभिषेक झा ने कहा- गोपाल खेमका मर्डर केस में। पुलिस ने बहुत तेज गति से कार्रवाई की है.  सरकार और पुलिस ने पहले ही कह दिया था कि ऐसी घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस कठोरतम कार्रवाई करने में। लगी है और मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.


अभिषेक झा ने कहा कि गोपाल खेमका हत्याकांड की आगे भी बहुत गहन तफ्तीश होगी. पुलिस इस बात की जांच करेगी कि उमेश यादव नाम का जो शूटर गिरफ्तार हुआ, उसका ताल्लुक महागठबंधन के लोगों से तो नहीं है. सरकार को बदनाम करने के लिए  रणनीतिक और राजनीतिक साजिश तो नहीं हो रही है. पुलिस इन सारे पहलुओं पर निश्चित रूप से गहन जांच पड़ताल करेगी. 


जेडीयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों के तार जुड़ रहे हैं. लिंक सामने आ रहे हैं. इससे ही ये शंका और गहरा रही है कि सरकार की छवि धूमिल करने के लिए और लोगों में दहशत पैदा करने के लिए ये घटना राजनीतिक साजिश भी हो सकती है.   इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.   इस दिशा में जांच होगी. विपक्ष की पार्टियों  के असली चेहरे को उजागर करना जरूरी है.


उधर JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश सरकार कानून के जरिए अपराध करने वालों के साथ साथ साजिश रचने वालों का कलेजा तोड़ देगी.   उन्होंने कहा कि पटना पुलिस की जांच के बाद जिनके भी नाम आएंगे और उनके संबंध किस-किस से है, इन तमाम बातों की पड़ताल की जाएगी. हम रिसर्च करके उन ताकतों को भी बेनकाब करेंगे जो अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देते हैं. 


बता दें पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस के उद्भेदन का दावा किया है. बिहार के डीजीपी शाम 5 बजे मीडिया के सामने इस बहुचर्चित मर्डर केस की जांच में सामने आई कहानी को बताएंगे.