ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: गांजा पीने के विवाद में चाय दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में हड़कंप होली पर मातम: बहन के ससुराल से घर लौट रहे भाई की दर्दनाक मौत BIHAR NEWS : होली के दिन मातम का माहौल, एक साथ उठी 4 अर्थी; गांव में पसरा सन्नाटा Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार में होली और जुमे पर वोट की राजनीति, लेकिन सियासतदानों की दाल न गली Bihar Teacher News : उर्दू प्रार्थना को लेकर जमकर हुआ विवाद, अब प्रिसिंपल और शिक्षक हुए सस्पेंड Bihar News : मातम में बदला होली का उल्लास, बागमती नदी में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत Mathura vrindaban holi 2025: वृंदावन में विधवाओं की ऐतिहासिक होली... 2000 विधवाएं बनाएंगी विश्व रिकॉर्ड UP Police: 27 साल से घरवालों संग होली नहीं मना सके ये पुलिसकर्मी, सुनिए पुलिसवालों का दर्द ROAD ACCIDENT IN BIHAR : मातम में बदला होली की ख़ुशी, सड़क हादसे में दो की मौत; पूर्व मंत्री के घर पसरा सन्नाटा Holi 2025: होली के दौरान आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी, त्वचा संबंधी परेशानी से इस तरह करें बचाव

पूर्व MLC सुनील सिंह का बंगला खाली कराया गया, लालू परिवार के हैं करीबी

आवास खाली करके मेरी आवाज को नहीं दबा सकती सरकार, 25 लोग ऐसे हैं जो सत्तारुढ पार्टी से जुड़े हैं लेकिन किसी भी पद पर नहीं हैं..लेकिन उन्हें मंत्री का बंगला मिला हुआ है। ये लोग चापलूसी करके बंगला ले लिये हैं- SUNIL SINGH

BIHAR POLITICS

09-Feb-2025 07:15 PM

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधान पार्षद सुनील सिंह के पटना के गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास को आज खाली कराया गया। मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में बंगला खाली कराया गया। विधान परिषद के सदस्य नहीं रहने पर विभाग ने सुनील सिंह का बंगला खाली कराया है। बंगला खाली कराये जाने को लेकर सुनील सिंह ने कहा कि सरकार मेरे ऊपर कितना विद्वेश भावना रखती है प्रतिशोध की अग्नि में वो कितना धधक रही है यह साफ दिख रहा है। 


सुनील सिंह ने आगे कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने इसमें स्थगन आदेश दिया हुआ था कल तक यह आदेश था। आज संडे था। सुनील सिंह ने भवन निर्माण विभाग पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यदि आवास में नल का टोटी टूट जाए तो उसे बदलने में भवन निर्माण विभाग एक महीने का समय लगा देता है। लेकिन कल तक कोर्ट ने स्थगन आदेश दे रखा था लेकिन बंगला खाली कराने के लिए एक दिन पहले संडे को ही ये लोग पहुंच गये। जब घर को खाली कराया जा रहा तब मैं रांची में था। मुझे इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी। 


सुनील सिंह ने कहा कि अचानक लोग पहुंच गये और पूरे सामान को बाहर फेंक दिया। पूरा सामान छिटराया हुआ था उसको पैंकिंग करवा रहे हैं। एक से एक बहूमुल्य सामान था। लाइसेंसी आर्म्स भी था। परिवार के सारे सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए रांची गये हुए हैं। हम लोगों के अनुपस्थिति में घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया गया। इसी को देखने से लगता है कि सरकार मेरे ऊपर कितना विद्वेश भावना रखती है प्रतिशोध की अग्नि में वो कितना धधक रही है।


सुनील सिंह ने कहा कि पूरा सामान बाहर लॉन में फेंका गया है वो तो धन्य मानिये की संगीता सिंह के घर में मेरा सामान नहीं फेंका गया। संगीता जी हमी लोग के पार्टी में थी खूटा तोड़कर गई है। आवास खाली कराने से हमारा बोलिया बंद करवा दीजिएगा क्या? हम आपके जूती में दाल पीने लगेंगे क्या? आवास खाली करके हमारी आवाज दबा नहीं सकते हैं। हम कोई और नेता की तरह नहीं है। 25 व्यक्ति ऐसे है जो सत्तारुढ पार्टी से जुड़े हुए हैं वो किसी भी पद पर नहीं है लेकिन उनकों मंत्री का बंगला मिला हुआ है। ये लोग चापलूसी करके बंगला ले लिये हैं उससे हमको क्या बिगड़ता है। भवन निर्माण विभाग की यह कार्रवाई गलत है। यदि कोर्ट का स्थगन आदेश नहीं होता तो कबका खाली कर चुके होते।