ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक

BPSC : अनशन पर 'अड़े' PK मुश्किल में पड़े, दर्ज हुआ FIR; अब तेजस्वी पर लगाया बड़ा आरोप

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर मुश्किलों में पड़ गए। इनके ऊपर जिला प्रसाशन के तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है। इसके बाद अब इस मामले में पीके ने भी अपनी सफाई दी है। इसके साथ ही आयोग के चेयरमैन को लेकर तेजस्वी यादव पर भी इन्होंने बड़ा आरोप लगाया

BPSC Protest

03-Jan-2025 07:47 AM

By VISHWAJIT ANAND

Prashant Kishor : पटना के गांधी मैदान में आमरण-अनशन पर अड़े प्रशांत किशोर मुश्किल में पड़ गए हैं। पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल, जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर द्वारा अपने लगभग 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान, पटना स्थित गांधी मूर्ति के समीप 5-सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। अब इसी मामले में प्रशांत किशोर पर एक्शन लिया गया है। 


दरअसल, जिला प्रसाशन का कहना है कि पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित किया गया है। विगत लगभग 7 वर्षों से सभी राजनैतिक दल अपनी मांगों को लेकर उसी चिन्हित स्थल पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करते हैं। लेकिन प्रशांत किशोर बिना अनुमति के ही धरना पर बैठ गए हैं जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और FIR दर्ज कर ली है।


प्रशासन ने कहा है कि प्रशांत किशोर द्वारा बिना अनुमति के प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर धरना देना गैर-कानूनी एवं स्थापित परंपरा के विपरीत है। इसके लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए नोटिस निर्गत किया जा रहा है तथा धरना कार्यक्रम को निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में स्थानांतरित करने को कहा जा रहा है, अन्यथा आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


वहीं, इसको लेकर पीके  का कहना है कि पटना डीएम कानून विद नहीं है। पटना डीएम ने जो नोटिस भेजा है उसका जवाब उन्हें दे दिया गया है। जिस हाईकोर्ट के रूलिंग का वे लोग हवाला दे रहे हैं उसमें कहीं यह मेंशन नहीं है कोई अनशन पर नहीं बैठ सकता। दिल्ली में भी आंदोलन हो रहा है पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान वहां सड़क पर बैठे हुए हैं। क्या वहां पर रोक है क्या? क्या सरकार ने सब पर FIR कर जेल में डाल दिया है? 


इसके आगे कहा कि यह लोकतंत्र है यहां सत्याग्रह करने से, भूख हड़ताल करने से या अपनी बात रखने से किसी को आप कैसे रोक सकते हैं। जब तक आप कोई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं लोगों को आपसे तकलीफ नहीं हो रही है आप गलत काम नहीं कर रहे हैं किसी को आप कैसे बैठने से रोक सकते हैं। गांधी मैदान सार्वजनिक प्लेस है। यहां हमने ट्रैफिक रोका हुआ नहीं है ,यहां हम गाली गलौज नहीं कर रहे हैं हल्ला हंगामा नहीं कर रहे हैं। 


इधर, तेजस्वी के हाईजैक वाले बयान पर बोले प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव अपोजिशन के लीडर है उनके 75 विधायक हैं। लालू जी के बेटे हैं इतनी बड़ी पार्टी है। अगर वह छात्रों के साथ खड़े होते तो कोई दूसरा आदमी कैसे क्या हाईजैक कर लेगा? कल से तेजस्वी यादव आ जाए और यहां से बगल में कोई मंच बना दे वे आगे बैठ जाए हम उनके पीछे बैठ जाते है। लेकिन, छात्रों के हित में तेजस्वी बोलेंगे कैसे, क्योंकि जब उनकी सरकार थी और वह उपमुख्यमंत्री थे उस वक्त उनके कहने पर ही BPSC चेयरमेन की नियुक्ति हुई है तो उसी चेयरमैन के कार्यकलाप पर कैसे कुछ बोलेंगे। नेतृत्व छात्रों का है अगर तेजस्वी यादव आगे आकर खड़ा हो जाए तो हमको उनके पीछे खड़े रहने में कोई दिक्कत नहीं है।