ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

Bhupesh Baglel Son Arrest: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार, शराब घोटाले में ED का एक्शन

Bhupesh Baglel Son Arrest: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने भिलाई स्थित उनके आवास पर छापा मारा और नए सबूत मिलने के बाद कार्रवाई तेज कर दी।

Bhupesh Baglel Son Arrest

18-Jul-2025 01:24 PM

By FIRST BIHAR

Bhupesh Baglel Son Arrest: प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत चल रही शराब घोटाले की जांच में गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने भिलाई स्थित उनके आवास पर छापा मारकर पूछताछ की और जरूरी दस्तावेज जब्त किए।


ईडी के मुताबिक, छापेमारी शराब घोटाले से जुड़े नए सबूत मिलने के बाद की गई। यह कार्रवाई रायपुर और भिलाई में भूपेश बघेल के आवास समेत कई स्थानों पर की गई। जांच एजेंसी ने बताया कि पूछताछ के दौरान चैतन्य बघेल से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी हो गई थी, और बाद में उनकी गिरफ्तारी की गई।


ईडी ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री से लगभग 2,161 करोड़ की अवैध वसूली की गई। इसमें सरकारी अधिकारियों, नेताओं और शराब कारोबारियों की मिलीभगत से एक सिंडिकेट के जरिए सरकारी शराब दुकानों के माध्यम से बिक्री और वितरण को नियंत्रित किया गया।


जांच में यह भी सामने आया है कि तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को इस घोटाले से हर महीने नकद भुगतान किया जाता था। शराब कंपनियों से रिश्वत लेकर CSMCL के माध्यम से शराब की खरीद होती थी। कच्ची शराब की अवैध बिक्री और FL-10A लाइसेंस धारकों से वसूली भी इस घोटाले का हिस्सा थी।


अब तक ईडी इस मामले में करीब 205 करोड़ की संपत्तियों को अटैच कर चुकी है। इस बीच भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी को राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठना था। इसलिए भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।"


मीडिया से बातचीत में बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को डराने और बदनाम करने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। हम झुकेंगे नहीं, यह सत्य की लड़ाई है। हमें लोकतंत्र और न्यायालय पर पूरा भरोसा है।