Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन
29-Jan-2025 04:20 PM
By First Bihar
bihar politics: खड़गे ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश के महू में बीजेपी नेताओं के संगम में स्नान करने को लेकर यह कहा था कि कुंभ में स्नान करने से गरीबी दूर हो जाएगा क्या? उनके इस बयान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में एक वकील ने खड़के के खिलाफ परिवाद दायर किया है। वही बीजेपी भी हमलावर है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि खड़गे ने सनातन हिन्दुओं का मजाक उड़ाया है।
यदि कांग्रेस नेताओं को हिम्मत है तो यह बोलकर दिखाये कि हज में जाने से गरीबी दूर होगी क्या?..हम जानते है कि ये ऐसा बोल नहीं सकते हैं. ये लोग सभी बेशर्म है। जबकि सभी धर्मों के प्रति इन्हें आस्था रखनी चाहिए। लेकिन ये कांग्रेसी 65 साल तक अंग्रेज चले गये लेकिन समाज को बांटों और राज करने की प्रथा पर चलते हैं। ये लोग दुखद घटना पर भी राजनीति करते हैं।
दरअसल महाकुंभ में इन दिनों रोजाना एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डूबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। जिसमें बीजेपी नेता भी शामिल हैं जो महाकुंभ में आकर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी नेताओं के महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? आपको खाना मिलता है क्या? मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश के महू में यह बातें कही।
खड़गे ने आगे कहा था कि मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचना चाहता हूं। मेरी बातों से यदि किसी को ठेस पहुंचता है तो माफी मांगता हूं। लेकिन आप बताइए कि बच्चा भूखा मर रहा है। बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है। मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है। उधर गंगा में डुबकी लगाने के लिए बीजेपी नेताओं में होड़ मची हुई है। हजारों रुपये खर्च करके कम्पटीशन में डुबकियां मार रहे हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है। खड़गे ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी देशद्रोही है उन्होंने आगे कहा कि यदि गरीबी-बेरोजगारी से मुक्ति चाहते हैं तो संविधान की रक्षा करें।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि महू की धरती पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का जन्म हुआ था। देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम बाबा साहेब ने किया था। जब अकेले बाबा साहेब इतना काम कर सकते हैं, तो आप सभी यदि बाबा साहेब जैसे बन जाएं तो BJP की सरकार हिल जाएगी। बाबा साहेब, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसा आप लोगों को बनना है और संविधान की रक्षा करनी है और यह लड़ाई आपकी तरफ से राहुल गांधी लड़ रहे हैं।
मध्य प्रदेश के महू में सोमवार को रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा गंगा में डूबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? क्या इससे रोजगार मिलता है क्या? खड़के के इस बयान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद दायर किया है। कहा है कि मल्लिकार्जून ने इस तरह की टिप्पणी जान बूझकर सनातन व हिन्दुओं के भावना को ठेस पहुंचाने की नियत से किया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 03 फरवरी को होगी।
जिनकी गंगा मईया में आस्था है और जो कुम्भ नहाने गये है या फिर जा रहे हैं उन हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम उन्होंने किया है। हिन्दुओं की भावना उनके इस बयान से आहत हुई है। इसका काफी विरोध भी हो रहा है। अपने दल के तुच्छ लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह की टिप्पणी सार्वजनिक किया है। जो अखबार और टीवी चैनेल पर आया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने खड़गे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
वही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में बुधवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची जिसमें करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जतायी गयी है। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि महाकुंभ का हादसा बहुत ही दुखद है। जिन परिवारों के साथ इस तरह की दुखद घटना घटी है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। रात्री में जल्दबाजी करने के चक्कर में कुछ श्रद्धालुओं ने बैरियर पार कर गये। करोड़ों की भीड़ में इस तरह की घटना घटी है। लेकिन दुखद घटना है। उत्तर प्रदेश की सरकार सचेत है। 15 करोड़ की भीड़ को यूपी सरकार संभाला है।
दिलीप जायसवाल ने इसे लेकर विपक्ष पर हमला बोला है कहा है कि विपक्षी दल को चाहिए वो भी कुछ व्यवस्था में अपना मदद करे। सरकार अपना काम कर रही है। विपक्ष का काम सिर्फ गाल बजाना नहीं है। गाल बजाने के साथ-साथ इंसानियन और मानवता का भी काम करें। रात में सोने के वक्त विपक्ष के लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कोई घटना घटे कि हम सरकार को कोसने का काम करेंगे।
बता दें कि महाकुंभ हादसे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि ''प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूँ.''