ब्रेकिंग न्यूज़

मधुबनी में 8 घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेतिया में जमीन की नापी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, बुजुर्ग महिला के पैर में लगी गोली MUNGER: पुलिस पर हमला करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, 50 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज मैट्रिक रिजल्ट के बाद बेतिया में दुखद घटना, फेल होने के बाद छात्रा ने उठा लिया बड़ा कदम सरकारी शिक्षक की हत्या का सहरसा पुलिस ने खुलासा, दो शूटर गिरफ्तार 50 साल की महिला ने ईद से पहले 14वें बच्चे को दिया जन्म, सबसे बड़ा बेटा 22 साल का Dream 11 CEO करोड़ों जितने वाले को मंच देने वाले हर्ष जैन की डिग्रियां और सफलता की कहानी ! आकाश इंस्टीट्यूट पटना में अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम Airtel Network : समुद्र के नीचे बिछाई 2Africa Pearls केबल, भारत की कनेक्टिविटी होगी और मजबूत किराये पर मकान देने वालों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से नए नियम लागू करेगी मोदी सरकार

Bihar Vidhansabha Election : भाजपा के मास्टर स्ट्रोक ने बढाई ओवैसी और लालू की बेचैनी, धरी की धरी रह गईं सारी इफ्तार पार्टियां

Bihar Vidhansabha Election : बीजेपी ने इस कदम से एक साथ 32 लाख मुसलामानों को अपने पाले में लेने की कोशिश की है.

Bihar Vidhansabha Election : भाजपा के मास्टर स्ट्रोक ने बढाई ओवैसी और लालू की बेचैनी, धरी की धरी रह गईं सारी इफ्तार पार्टियां

25-Mar-2025 01:07 PM

Bihar Vidhansabha Election : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सभी राजनितिक पार्टियाँ अपने-अपने वोट बैंक को दुरुस्त करने में जुट गईं हैं. इसी क्रम में आजकल जमकर इफ्तार पार्टियों का आयोजन तमाम राजनितिक दलों द्वारा की जा रही हैं. रमजान के महीने में कोई भी पार्टी मुसलामानों को खुश करने में पीछे नहीं रहना चाहती हैं.


बढ़ी लालू और ओवैसी की मुश्किलें

राजद हो या लोजपा या जदयू.. कोई ऐसा नहीं जो इस मौके को छोड़ना चाह रहा हो. अब भला इसमें बीजेपी कैसे पीछे रह सकती है, इस पार्टी ने अब ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है कि राजद के साथ-साथ अब ओवैसी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. देश भर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को अब बीजेपी सौगात-ए-मोदी किट भेजने जा रही है.


32 लाख मुसलमान 

जानकारी के अनुसार इस किट में सेवइयां, ड्राई फ्रूट्स, कपडे और ईद से जुड़े अन्य सामान होंगे. देश भर के करीब 32 हजार मस्जिदों के मौलवियों से 32 हजार अधिकारी संपर्क में हैं. इस दाव को बीजेपी ने तब चला है जब तमाम अन्य राजनितिक पार्टियां इफ्तार पार्टियों के जरिए मुस्लिमों को खुश करने में लगी हुई थीं. भाजपा के इस कदम के बाद ओवैसी के साथ-साथ लालू यादव की भी टेंशन बढ़ गई हैं.


पिछले चुनाव में ओवैसी को मिली थी 5 सीटें

हर कोई जानता है कि लालू यादव की पार्टी राजद मुस्लिमों और यादवों के जरिए सत्ता पाने की कोशिश में लगी है. उधर AIMIM खुद को मुसलमानों का हित चाहने वाली इकलौती पार्टी बताती है. पिछले विधानसभा चुनाव में इस पार्टी ने 5 सीटें जीती भी थीं. हालांकि, ये बात अलग है कि बाद में 4 विधायक राजद में जाकर शामिल हो गए थे. इस बार ओवैसी को उम्मीद है कि उनकी पार्टी और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.


काम आएगा बीजेपी का यह दाव 

लेकिन बीजेपी के इस मास्टर स्ट्रोक ने इनकी चिंता बढ़ा दी है. देखना दिलचस्प होगा कि इस कदम के बाद क्या वाकई में बीजेपी को फायदा होता है या फिर मुसलमान हर बार की तरह इस बार भी फायदा लेकर बीजेपी से मुंह मोड़ लेते हैं. कुल मिलाकर कहें तो इस बार का विधानसभा चुनाव और भी बेमिसाल होने जा रहा है.