अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
14-Apr-2025 05:12 PM
By First Bihar
IPS In Bihar Politics : बिहार की सियासत में एक बार फिर से पुलिस की खाकी वर्दी चर्चा में है। पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने राजनीति में कदम रखते हुए अपनी पार्टी 'हिंद सेना' बनाने का ऐलान किया है। लेकिन सवाल ये है कि क्या लांडे बिहार में खाकी की सियासी पकड़ को मजबूत कर पाएंगे? क्योंकि इतिहास पर नजर डालें तो कई नामचीन पुलिस अधिकारी जब-जब इलेक्टोरल राजनीति में आए, लेकिन सियासत में फिसड्डी साबित हुए |
गुप्तेश्वर पांडे से डीपी ओझा तक ,ज्यादातर पुलिस अधिकारी फेल
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जब राजनीति में आए, तो उन्होंने बड़े जोश से VRS लेकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी की। लेकिन उन्हें टिकट तक नहीं मिला आपको बता दे कि इसी तरह,वो 2011 में भी VRS लेकर कथित तौर पर बक्सर लोकसभा से टिकट लेने कि होड़ में थे लेकिन उनको टिकट नही दिया गया | वहीँ डीजीपी आशीष रंजन को कांग्रेस ने टिकट दिया, पर वो नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा में हार गए।यही हाल डीपी ओझा का हुआ, जो कभी शहाबुद्दीन से टकराने वाले बहादुर पुलिस अफसर माने जाते थे, लेकिन बेगूसराय से बुरी तरह चुनाव हार गए।
लांडे की राजनीति में राह आसान नहीं
शिवदीप लांडे की छवि एक सख्त और जनप्रिय अधिकारी की रही है। युवाओं के बीच उनकी पकड़ भी मजबूत है। लेकिन राजनीति में सिर्फ लोकप्रियता काफी नहीं होती। बिहार की राजनीति जाति, गठबंधन और जमीनी नेटवर्क पर चलती है, जिसमें नई पार्टियों को खड़ा करना आसान नहीं। लांडे की 'हिंद सेना' कितनी असरदार होगी, ये तो आने वाला वक्त बताएगा।
किसे मिली राजनीति में कामयाबी?
कुछ नाम जैसे निखिल कुमार, ललित विजय और सुनील कुमार ऐसे रहे जो खाकी छोड़कर चुनावी रण में उतरे और मंत्री पद तक पहुंचे। लेकिन ये लोग या तो मजबूत राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि से थे या फिर उन्हें किसी स्थापित और किसी मजबूत पार्टी का समर्थन मिला।
बिहार में खाकी क्यों नहीं चमक पाई?
बिहार की राजनीति में जब कोई पूर्व पुलिस अधिकारी चुनाव लड़ता है, तो आम जनता उसे ‘सिस्टम’ का हिस्सा मानती है, न कि मसीहा। दूसरी बात, खाकी में अनुशासन तो होता है, लेकिन राजनीति में लचीलापन और गठजोड़ की कला ज्यादा मायने रखती है। शायद यही वजह है कि 'इमानदारी' और 'कड़क छवि' वाले अफसर भी चुनाव में हार जाते हैं।
जनता से जुड़ाव चुनाव में कैसे अहम् रोल प्ले करता है |
अफसर जब चुनाव में आते हैं, तो उन्हें जनता बाहरी या अपरिचित चेहरा मानती है। वहीं, स्थानीय दबंग, भले ही अनपढ़ हों, लेकिन उनका हर गली-मोहल्ले में कनेक्शन होता है ,शादी-ब्याह और सभी कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, लोगों को जब जरुरत पड़ती है चाहे पैरवी करने कि बात हो या कोई और मदद ,लिहाजा लोग उन्हें अपना नेता मान बैठते हैं।
आपको बता दे कि बिहार जैसे राज्यों में चुनाव जितने में लोकप्रियता, जाति, ज़मीनी पकड़, और गठबंधन कौशल पर ज्यादा निर्भर करता है। पढ़ाई-लिखाई, ईमानदारी और सिस्टम का अनुभव जरूरी जरूर है, लेकिन ये राजनीति जीतने की गारंटी नहीं प्रदान करता है | अधिकारी बहुत अच्छे वक्ता हो सकते हैं, लेकिन उनके भाषणों में अक्सर भावनात्मक जुड़ाव की कमी होती है। दूसरी ओर, एक लोकल नेता जो लोगों के बीच का है ,और लोगों के लिए उपलव्ध रहता है,जनता उसे आसानी से अपना नेता स्वीकार कर लेती है |
क्या शिवदीप लांडे बदलेंगे इतिहास?
शिवदीप लांडे के पास अब ये चुनौती है कि नई पार्टी को खड़ा करना, जनता से जुड़ना और पुराने अफसरों की विफलता से सबक लेना। उनकी लोकप्रियता ज़रूर है, लेकिन बिहार की सियासत में बदलाव लाने के लिए उन्हें सिर्फ छवि नहीं, ठोस रणनीति और गठबंधन की ज़रूरत पड़ेगी। बिहार में अब तक 'खाकी' की राजनीति कोई बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ पाई है। अब देखना ये है कि क्या शिवदीप लांडे अपनी नई पार्टी ‘हिंद सेना’ के जरिए इस ट्रेंड को तोड़ पाएंगे या वो भी पूर्व अधिकारियों की तरह कही भीड़ में गुम हो जाएंगे।