12 मार्च को वीरपुर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन, यथासंभव काउंसिल की तैयारियां जोरों पर PAWAN SINGH: पवन सिंह को मिली बड़ी राहत, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का CM नीतीश ने लिया जायजा, अधिकारियों को काम में तेजी लाने का दिया निर्देश बिहार में शराबबंदी का हाल देखियें: बार डांसरों के साथ शराब पार्टी करते पटना में 3 डॉक्टर गिरफ्तार, तीनों को भेजा गया जेल एअर इंडिया की विमान को बम से उड़ाने की मिली धमकी, टॉयलेट में रखी गई थी चिट्ठी नीतीश की महत्वाकांक्षी योजना का हाल देखियें..बीच सड़क पर ‘यमदूत’ बने 5 बिजली के पोल, इंजीनियर और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आई सामने वाल्मीकिनगर में VIP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, मुकेश सहनी ने कहा.. बिहार विधानसभा चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण Bihar News: बिहार की भाजपा-जेडीयू सरकार अब लोगों को 'उर्दू' पढ़ायेगी, 8 अप्रैल से 70 दिनों के प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत Bihar News : महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बच्चों को बिलखता छोड़ दुनिया को कहा अलविदा शिक्षकों के स्थानांतरण/ पदस्थापन से जुड़ी बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने सभी DEO को दिया यह निर्देश
10-Mar-2025 01:52 PM
Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की आज दो दिवसीय प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में हुई है। इस बैठक की शुरुआत पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने इस मौके पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर, शहीद जुब्बा सहनी और दिवंगत फूलन देवी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।
इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हैं। बैठक की शुरुआत में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा संगठन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और मजबूत हो रहा है। लेकिन इस साल हम सभी के लिए अग्निपरीक्षा है। इस साल आने वाला चुनाव हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाला चुनाव बिहार के लिए भी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि सही अर्थों में हमारी पार्टी की नीति और प्राथमिकता गरीबों का कल्याण रही है। यह पार्टी गरीबों की आवाज बनने वाली पार्टी है। हमें बाबा साहेब के सपनों को पूरा करना है, जिसमें समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है। आज राजनीति में काफी बदलाव आया है, हमें भी अन्य दलों से मुकाबला करने के लिए वैसे ही बदलाव लाना होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से 2025 की लड़ाई को लेकर सभी लोग इस बैठक में अपनी बात रखेंगे। कल की बैठक में उन सभी बातों पर चर्चा की जाएगी और फिर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया जाएगा। उन्होंने अंत में यह भी कहा कि गलतियां हमसे भी हो सकती हैं और आपसे भी। लेकिन उससे आगे बढ़कर हमें नए सिरे से संघर्ष करने के लिए विचार करना होगा और हमें लक्ष्य भी प्राप्त करना होगा।