पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान महापौर विभा कुमारी ने सरहुल पूजा पर पूर्णियावासी को हाईमास्ट और तिरंगा लाइट का दिया तोहफा, बोलीं..नगर निगम मेरा परिवार 50 साल के जीजा से नाबालिग ने शादी नहीं किया तो कर दी हत्या, चाचा ने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया प्रसव के दौरान नवजात की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लापरवाही का आरोप अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने शकील सैफी से भेंटकर ईद की दी बधाई, अररिया में निवेश को दिया न्योता Bihar politics: अमित शाह के ‘बाढ़ मुक्त बिहार’ के दावे पर लालू का पलटवार बिहार की राजनीति की मुख्य धारा से आउट हुए प्रशांत किशोर, PU छात्र संघ इलेक्शन के रिजल्ट से फिर वोटकटवा ही साबित हुए थाने में घुसकर किन्नरों ने किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया Chaiti Chhath Puja 2025: सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चैती छठ की दी बधाई, नहाय-खाय के साथ कल से महापर्व की होगी शुरुआत Bihar News: बखोरापुर में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां, हिंदू नववर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
26-Mar-2025 10:35 AM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: मंगलवार को बिहार विधान परिषद में खूब हंगामा हुआ। सीएम नीतीश कुमार भरे सदन में एक बार फिर से विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी पर भड़क गए और लालू प्रसाद को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के अपमान का आरोप लगाते हुए एक तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला किया है।
दरअसल, 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूचि में शामिल करने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्य विधान परिषद में हंगामा कर रहे थे, तभी सीएम नीतीश हत्थे से उखड़ गए और खड़े होकर वह कह गए जो सदन में उन्हें नहीं कहना चाहिए था। सीएम ने पूर्व सीएम लालू प्रसाद को लेकर उनकी पत्नी और विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी को बहुत सी बातें सुना दी। अब तेजस्वी ने इसको लेकर कहा है कि नीतीश कुमार को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा बार- बार पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी का भरे सदन में अपमान करना अत्यंत निंदनीय है। बिहार की भूमि माता सीता की जननी है , बिहार का मुखिया ही जब महिलाओं के लिए तू तड़ाक की भाषा का प्रयोग करेगा तो बिहार का इस से बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा”।
उन्होंने लिखा, “राबड़ी देवी जी बिहार के महिला सशक्तिकरण का एक जीवंत हस्ताक्षर हैं। बिहार की हर महिला में वो ये आशा, विश्वास और उत्साह जगाती हैं कि केवल पुरुष ही नहीं बल्कि यहाँ की नारी भी इतनी शक्तिशाली है जो अन्याय के ख़िलाफ़ जीवन पर्यन्त डट कर लड़ सकती है, अपने परिवार को सम्भाल सकती है और पूरे बिहार की समृद्धि में योगदान दे सकती है”।
तेजस्वी ने अंत में लिखा, “मुख्यमंत्री की ऐसी आपत्तिजनक भाषा, दुर्व्यवहार, अशिष्ट आचरण और अपमान नारी शक्ति का घोर अपमान है तथा महिलाओं को दोयम समझने वाली पुरुषवादी मानसिकता का भी परिचायक है। नीतीश कुमार जी को अपने इस आचरण, इस टिप्पणी के लिए तुरंत प्रभाव से बिहार की महिलाओं से माफ़ी माँगनी चाहिए”।