Bihar Budget 2025: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, वित्त विभाग ने मानी गलती..देर रात जारी किया शुद्धि पत्र, कृषि विभाग को सड़क बनाने का दिया था जिम्मा BIHAR NEWS: कस्तूरबा बालिका विद्यालय की 4 छात्राएं अचानक बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती MUNGER NEWS: पत्नी और बेटी के साथ मुंगेर पहुंचे शिवदीप लांडे, दौड़ के बहाने युवाओं को करेंगे जागरूक BIHAR BUDGET 2025: बजट पर बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा..विकसित बिहार का संकल्प होगा साकार BIHAR BUDGET 2025: मुकेश सहनी ने बजट को निराशाजनक बताया, कहा..न रोजगार की चर्चा, न किसानों की चिंता Bihar News: ड्राइवर की सूझ-बूझ से डिरेल होने से बची मिथिला एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला Bihar Crime: फर्जी DTO बनकर वसूली करते 2 गिरफ्तार, दो मोबाइल और कैश भी बरामद S.K.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रहे मौजूद राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने को विशेष अभियान, गोला रोड का होगा चौड़ीकरण Bihar Crime: शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, होली में खपाने की थी तैयारी
03-Mar-2025 12:08 PM
Politics news: बिहार में इसी साल बिहार विधान सभा होने है। इस बिहार में सभी चुनावी पार्टी अपने- अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है हाल ही में पीएम मोदी बिहार के दौरे पर थे। दरसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार(6 मार्च) बिहार आ रहे हैं। वे सुपौल के वीरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए संघ के कार्यकर्ता जुटे हैं। संघ प्रमुख इस दौरान स्वयंसेवकों से समाज और राष्ट्र निर्माण से जुड़े मुद्दों पर संवाद करेंगे। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
मोहन भागवत का बिहार दौरा चुनावी मुद्दे को लेकर काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले 24 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार आए थे। 25 फरवरी को नड्डा ने पटना में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और महत्वपूर्ण निर्देश दिए। आरएसएस के कार्यकर्त्ता संघ चालक मोहन भागवत के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। साथ ही स्थानीय प्रशासन और संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। संघ की ओर से सुरक्षा और स्वागत की विशेष तैयारियां की जा रही है।
आरएसएस के क्षेत्र संगठन मंत्री ख्याली राम ने बताया है कि विश्व के सबसे बड़े संगठन के प्रमुख मोहन भागवत का वीरपुर आगमन गौरव का विषय है। हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मोहन भागवत हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं। उनके स्वागत और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हम पूरी तरह से तैयार है और उनका बिहार में भव्य स्वागत होगा। इससे पहले संघ प्रमुख के बिहार दौरे का कार्यक्रम पहले 11 अप्रैल 2020 को तय हुआ था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
वहीं मोहन भागवत के 6 मार्च के वीरपुर आगमन को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। रविवार को मंत्री नीरज कुमार सिंह सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह एक गौरवशाली सुखद क्षण है जब संघ प्रमुख मोहन भागवत का सरस्वती विद्या मंदिर के कार्यक्रम भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वीरपुर में आगमन हो रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर यहां के लोग उत्साहित हैं। पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग उनको देखने एवं सुनने के लिए आ रहे हैं।
RSS के प्रमुख मोहन भागवत का सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे। इस विद्यालय का नया भवन आधुनिक सुविधाओं से तैयार किया गया है, जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल मिल सकेगा। इस दौरान क्षेत्र प्रचार प्रमुख विद्या भारती बिहार और झारखंड नवीन सिंह परमार, लोक शिक्षा समिति कोसी विभाग प्रमुख रमेश चंद्र शुक्ला, क्रीड़ा भारती प्रांतीय सदस्य मुकल कुमार दास, क्रीड़ा भारती प्रमुख रामवतार मेहता, सुमन चंद्र, सुरेश चंद्र, सुबोध कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।