RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
20-Apr-2025 01:24 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। केंद्रीय नेताओं का बिहार आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को बिहार पहुंचे और बक्सर में रैली को संबोधित किया हालांकि यह अलग बात रही कि उन्हें सुनने के लिए रैली में बहुत कम लोग मौजूद थे।
दरअसल, महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में आने के लिए आतुर कांग्रेस की आज भारी फजीहत हुई। बिहार कांग्रेस की तरफ से रविवार को बक्सर में 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली आयोजित की गई। इस रैली को संबोधित करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बक्सर पहुंचे और रैली को संबोधित किया हालांकि रैली में उन्हे सुनने वाला कोई मौजूद नहीं था।
रैली में जो कुछ लोग नजर आ रहे थे वह पार्टी के कार्यकर्ता और कुछ आसपास के इलाके के लोग थे। रैली में लोगों के बैठने के लिए लगाई गई आधी से अधिक कुर्सियां खाली रह गईं। तय समय पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रैली में पहुंचे लेकर खाली कुर्सियां देखकर हैरान रह गए। कांग्रेस ने रैली में लाखों लोगों के पहुंचने का दावा किया था जो खोखला साबित हो गया।
मंच से कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार यह अपील किया जाता रहा कि कृपया लोग कुर्सी पर बैठ जाएं लेकिन फिर भी कोई असर नहीं हुआ। कार्यक्रम में खाली कुर्सियां रैली की शोभा बढ़ाती रहीं। मंच पर मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इन सब चीजों को नोटिस कर रहे थे। बहरहार मरता क्या न करता, वह समय चुके थे कि बिहार के कांग्रेसियों ने बक्सर बुलाकर उनकी फजीहत करा दी है। उन्होंने रैली को संबोधित किया और केंद्र सरकार के साथ साथ बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ हमले बोले। यह बात और थी कि उनको सुनने वाले काफी कम थे।
बता दें कि महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर कांग्रेस और आऱजेडी के बीच शीत युद्ध चल रहा है। एक तरफ जहां आरजेडी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित कर रखा है तो वहीं कांग्रेस तेजस्वी को सीएम का चेहरा मानने को तैयार नहीं है। सीएम फेस को लेकर दोनों दलों के बीच रस्साकस्सी चल रही है और कांग्रेस बिहार में बड़े भाई की भूमिका में आना चाहती है हालांकि बक्सर की रैली ने बिहार में कांग्रेस की जमीनी हकीकत को बयां कर दिया है।