ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

Bihar Politics: JDU के बाद BJP कार्यालय में भी लगे सीएम नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को बड़ा मैसेज

Bihar Politics: बिहार में एनडीए की एकजुटता अब पोस्टरों में नजर आ रही है. बीजेपी और जेडीयू कार्यालयों में मोदी-नीतीश की साझा तस्वीरें लगाई गईं है. जिससे विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन की मजबूती का संदेश दिया गया है.

Bihar Politics

03-Jul-2025 02:15 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत की रणनीति सेट होने लगी है। कुछ दिन पहले जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में लगे पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी की तस्वीर सामने आई थी। अब बीजेपी कार्यालय में भी पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर दिख रही है। एनडीए के दोनों प्रमुख दलों ने इन पोस्टर के जरिए विरोधियों को बड़ा मैसेज दे दिया है।


दरअसल, बिहार की राजनीति में एनडीए की एकजुटता अब राजनीतिक पोस्टरों और बैनरों के ज़रिए खुलकर सामने आ रही है। पहले जेडीयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त तस्वीर लगाई गई, अब बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी सीएम नीतीश को जगह दी गई है।


बीजेपी दफ्तर में लगाए गए नए पोस्टरों पर लिखा गया है, "सोच दमदार, काम असरदार, फिर एक बार एनडीए सरकार"। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझा तस्वीर है, जो गठबंधन की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट रणनीति का स्पष्ट संकेत देती है।


माना जा रहा है कि यह कदम एनडीए घटक दलों के बीच समन्वय और मतदाताओं को सकारात्मक संदेश देने की एक रणनीति है। पोस्टरों के ज़रिए यह संदेश देने की कोशिश हो रही है कि बीजेपी और जेडीयू फिर से मिलकर बिहार की सत्ता में वापसी के लिए तैयार हैं।


बिहार एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के अलावा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवारा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। जल्द ही एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में पुराने समीकरण के आधार पर सीटों का बंटवारा हो सकता है।


बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार का मौजूदा कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू होकर 22 नवंबर 2025 तक है। इसलिए चुनाव उससे पहले, सितंबर से अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित कराए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि सितंबर-अक्टूबर में लागू हो सकती है। वोटिंग और मतगणना अक्टूबर अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है।