ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: हजारों करोड़ रुपये की लागत से बनेगा राम-जानकी फोरलेन, जानिए इसके विस्तार और किन-किन जिलों से गुजरेगी सड़क Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, अगले तीन महीने में 3 लाख रिक्त पदों पर शुरू होगी भर्ती Bihar Weather: घना कोहरा और कड़ाके की ठंड: पटना पूरे बिहार में मौसम का दोहरा असर BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल

Bihar Election 2025: चुनावी तैयारियों के लिए महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक 24 अप्रैल को, लेकिन अब भी तेजस्वी को सीएम फेस मानने को राजी नहीं कांग्रेस

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने तैयारियों की रफ्तार तेज कर दी है. 24 अप्रैल को पटना के सदाकत आश्रम में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी.

Bihar Election 2025

18-Apr-2025 06:23 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Election 2025:  करीब 6 महीने बाद होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए महागठबंधन यानि इंडिया गठबंधन ने अगला कदम बढ़ा दिया है. 17 अप्रैल को पटना में हुई महागठबंधन की बैठक में चुनावी तैयारियों के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया था. अब इस कमेटी की पहली बैठक का दिन तय कर लिया गया है. इस बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी. लेकिन कांग्रेसी नेता ये भी दावा कर रहे हैं कि इस बैठक में सीएम फेस पर कोई चर्चा नहीं होगी. सीएम फेस को लेकर कांग्रेस अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं है.


24 अप्रैल को सदाकत आश्रम में बैठक

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को होने जा रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सदाकत आश्रम में ये बैठक होने वाली है. हालांकि ये महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी, जिसमें कोऑर्डिनेशन कमिटी के सभी सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित वीआईपी के मुकेश सहनी और वामदल के प्रतिनिधि शामिल होंगे. 


सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बिहार चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा होगी और रणनीति तैयार की जायेगी. महागठबंधन की तमाम पार्टियां साझा अभियान चलाने पर राजी हैं. बैठक में इस अभियान की रूपरेखा तैयार की जायेगी. मई महीने से महागठबंधन की तमाम पार्टियां पटना के साथ साथ बिहार के सभी जिलों में साझा बैठक करने के साथ साथ राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने पर राजी हैं.


कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि इसी बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी. फिलहाल हर पार्टी से ये जाना जायेगा कि उनकी कितनी सीटों पर उनकी दावेदारी है. हालांकि इस बैठक में सीटों की संख्या तय नहीं होगी. लेकिन प्रारंभिक चर्चा शुरू कर दी जायेगी. बाद में सभी दलों के प्रमुख बैठकर सीट शेयरिंग फाइनल करेंगे.


तेजस्वी को सीएम फेस बनाने पर चर्चा नहीं होगी

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी की इस बैठक में सीएम फेस को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू कई दफे ये कह चुके हैं कि सीएम के दावेदार पर फैसला बाद में लिया जायेगा. कांग्रेस ने अपने इस स्टैंड में कोई बदलाव नहीं किया है. 17 अप्रैल की बैठक में भी कृष्णा अल्लावरू ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया था.


हालांकि 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक के अगले दिन यानि आज आरजेडी के सांसद मनोज झा से लेकर प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कृष्णा अल्लावरू पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा. दोनों ने कहा कि ये तय है कि महागठबंधन की ओऱ से तेजस्वी यादव ही सीएम फेस होंगे. किसी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आरजेडी कांग्रेस पर दबाव बनाने में लगी है लेकिन कांग्रेस अपना स्टैंड बदलने को तैयार नहीं है.