ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और गोलियां बरामद Govardhan Asrani Death: दिवाली के जश्न के बीच दुखद खबर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन Govardhan Asrani Death: दिवाली के जश्न के बीच दुखद खबर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन Bihar News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, करंट लगने से बाप-बेटे की गई जान; लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा Bihar News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, करंट लगने से बाप-बेटे की गई जान; लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा Bihar Election 2025: RJD उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं होने पर भड़के मुकेश सहनी के भाई, केस करने की दे दी चेतावनी Bihar Election 2025: RJD उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं होने पर भड़के मुकेश सहनी के भाई, केस करने की दे दी चेतावनी Bihar News: बिहार में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, दो बच्चों की डूबकर मौत; दो की बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, दो बच्चों की डूबकर मौत; दो की बाल-बाल बची जान Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन दाखिल करते ही RJD उम्मीदवार गिरफ्तार, डकैती के मामले में पुलिस ने दबोचा; कोर्ट ने जारी किया था अरेस्ट वारंट

Bihar Election 2025: ज्योति सिंह के चुनावी हलफनामे में पति पवन सिंह का नाम नहीं, जानिए.. कितनी संपत्ति की मालिक हैं?

Bihar Election 2025: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया। वैवाहिक विवाद के बीच उन्होंने खुद को ‘परित्यक्त नारी’ बताया और कहा कि अब जनता ही मेरी पार्टी है।

Bihar Election 2025

20-Oct-2025 05:26 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Election 2025: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने सोमवार को अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि करते हुए कहा कि अब जनता ही मेरी पार्टी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ेंगी और जनता के भरोसे चुनाव लड़ेंगी।


दरअसल, पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे काराकाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। यहां तक कि यह भी कहा जाने लगा था कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह आमने-सामने चुनावी मुकाबले में आ सकते हैं। हालांकि, पवन सिंह ने एक ट्वीट कर साफ कर दिया था कि वह इस बार बिहार चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर हिस्सा नहीं लेंगे।


इस बीच, पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते भी सार्वजनिक विवाद का विषय बन गए हैं। दोनों फिलहाल अलग रह रहे हैं और तलाक की प्रक्रिया जारी है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ज्योति सिंह पवन सिंह के घर पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद ज्योति ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। जवाब में पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “लोग मुझे सुपरस्टार कहते हैं, लेकिन मैं भी इंसान हूं।”


नामांकन के साथ दाखिल चुनावी हलफनामे में ज्योति सिंह ने अपने वैवाहिक स्थिति के कॉलम में खुद को 'परित्यक्त नारी' बताया है। उन्होंने पति के नाम का जिक्र नहीं किया, बल्कि उनके स्थान पर लिखा है - "ख्याति प्राप्त भोजपुरी कलाकार।"


ज्योति सिंह की कुल संपत्ति 18.8 लाख रुपए हैं। उनके पास 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार है जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए है। उनके पास 30 ग्राम सोना (मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी) है जिसकी कीमत लगभग 4 लाख, ज्योति सिंह के पास नकद 80 हजार रुपए हैं। ज्योति ने यह भी बताया कि पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में कोई वृद्धि नहीं हुई है।


बता दें कि कुछ महीने पहले ज्योति सिंह ने जन सुराज आंदोलन के नेता प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी, जिससे उनके राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि यह मुलाकात केवल न्याय की मांग को लेकर थी और कोई राजनीतिक समझौता नहीं हुआ। अब ज्योति सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरकर बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी है।