ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

नीतीश से बिहारियों का मोहभंग! मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद नहीं, चिराग पासवान भी बुरी तरह फेल, इस नेता का ग्राफ बढ़ा, सर्वे में हुआ खुलासा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की लोकप्रियता बेहद कम हो गयी है. वे अब बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद नहीं रह गये हैं. एक टीवी चैनल के सर्वे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

BIHAR POLITICS

28-Feb-2025 09:31 PM

DESK: लगभग 20 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे नीतीश कुमार अब अब बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में बिहारियों की पहली पसंद नहीं हैं. अगर अभी बिहार विधानसभा चुनाव करा दिये जाएं तो नीतीश कुमार फेल हो जायेंगे. किसी दौर में बिहार के लोगों के चहेता रहे चिराग पासवान की लोकप्रियता पूरी तरह से खत्म हो गयी है. एक टेलीविजन चैनल के सर्वे में यही तथ्य सामने आया है.  


नीतीश की लोकप्रियता में भारी गिरावट

अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे और सी वोटर्स ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता का मिजाज जानने के लिए ये सर्वे कराया है. इसमें सियासी पार्टियों या गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी इसका सर्वे नहीं किया गया है. बल्कि लोगों से ये जानने की कोशिश की गयी है कि मुख्यमंत्री के लिए उनकी पहली पसंद कौन है. सर्वे का परिणाम बता रहा है कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है.


नीतीश की साख खराब

इंडिया टूडे औऱ सी वोटर्स के सर्वे के मुताबिक नीतीश कुमार अब बिहारियों के दिल से उतर रहे हैं. बिहार के सिर्फ 18 प्रतिशत लोग ही अब उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. इसका मतलब ये है कि बिहार के 82 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रहे. 


सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक बिहार के 58 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता में काफी गिरावट आई है. सर्वे में शामिल 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनकी विश्वसनीयता में कुछ कमी आई है. वहीं, बिहार के 21 प्रतिशत का मानना है कि मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता में कोई गिरावट नहीं आई है. 


ये नेता हैं पहली पसंद

इंडिया टूडे और सी वोटर्स के सर्वे में लोगों से कई नेताओं के बारे में पूछताछ की गयी थी. लोगों से पूछा गया था कि वे किस नेता को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. सर्वे के मुताबिक 41 प्रतिशत लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जताई. अगर सर्वे के रिजल्ट पर यकीन करें तो तेजस्वी यादव अपने सियासी चाचा नीतीश कुमार से काफी आगे निकल चुके हैं.


चिराग के क्रेज खत्म, प्रशांत किशोर का भी जलवा

इस सर्वे के दौरान जब लोगों से मुख्यमंत्री के रूप में उनकी पहली पसंद के बारे में पूछा गया  तो 15  प्रतिशत ने लोगों ने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बेहतर मुख्यमंत्री साबित हो सकते हैं. वहीं, सिर्फ 8 प्रतिशत ने बीजेपी के नेता और मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सीएम पद के लिए बेहतर नेता बताया.


सर्वे में सबसे बुरी स्थिति में चिराग पासवान नजर आये. कुछ महीने पहले तक चिराग पासवान बिहार के युवाओं में खासे लोकप्रिय थे. लेकिन इंडिया टुडे औऱ सी वोटर्स का सर्वे कह रहा है कि बिहार के सिर्फ 4 परसेंट लोग ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष औऱ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद के लिए योग्य नेता मानते हैं.


बदलाव चाहते हैं बिहार के लोग

इंडिया टुडे औऱ सी वोटर्स का सर्वे कह रहा है कि बिहार के 50 प्रतिशत लोग मौजूदा एनडीए वर्तमान सरकार से नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं. सर्वे के मुताबिक बिहार के 22 प्रतिशत लोग सरकार से नाराज तो हैं लेकिन बदलाव नहीं चाहते. वहीं, 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे ना तो सरकार से नाराज हैं और ना ही किसी बदलाव की इच्छा रखते हैं.


सर्वेक्षण के नतीजे ऐसे समय में सामने आए हैं जब नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए बीजेपी के 7 नये मंत्री बनाये हैं. इसके बाद बीजेपी ये कह रही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव तो लड़ेंगे लेकिन अगला सीएम कौन होगा ये अभी तय नहीं है. बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होगा. अगर सर्वे के नतीजे सही हैं तो ये तो एनडीए के लिए भारी चिंता का विषय हो सकता है.