ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप Bihar Politics: सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव, जानिए.. क्या बोले हसनपुर विधायक? Bihar Politics: सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव, जानिए.. क्या बोले हसनपुर विधायक? Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया

क्या बिहार में किसान करते हैं मर्डर? ADG कुंदन कृष्णन का अजीबोगरीब बयान, तेजस्वी बोले- पहले बता देते तो बिहार छोड़ कर भाग जाते लोग, PK भी बरसे

पारस हॉस्पिटल मर्डर के बाद बिहार पुलिस ADG कुंदन कृष्णन ने हत्याओं को किसानों से जोड़कर अजीब बयान दिया है. इस पर तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर ने तीखा हमला बोला है. तेजस्वी बोले- पहले बता देते तो लोग बिहार छोड़ जाते. PK ने कहा- आंख की जांच करायें

Bihar

17-Jul-2025 05:57 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े पारस हॉस्पीटल में घुसकर मर्डर के बाद कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. इसी बीच बिहार पुलिस के पावरफुल एडीजी कुंदन कृष्णन का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. कुंदन कृष्णन ने बिहार में मर्डर और अपराध को किसानों से जोड़ दिया है. उनके बयान के बाद तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एडीजी अगर ये बात पहले बता देते तो लोग बिहार छोड़ कर भाग  जाते.  वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा है कि एडीजी कुंदन कृष्णन को अपनी आंखों का इलाज कराने की जरूरत है. 


किसानों को लेकर क्या बोले एडीजी?

बिहार पुलिस के एडीजी (हेडक्वार्टर और एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने बढ़ते अपराध को किसानों से जोड़ दिया है. बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर उन्होंने कहा है कि अप्रैल, मई, जून में किसानों के पास काम नहीं होता उस समय ज्यादा मर्डर होते हैं. कुंदन कृष्णन ने कहा है कि राज्य में हाल के दिनों हत्या कांडों को अंजाम दिया गया है. सालों से मई और जून में ज्यादा हत्याएं होती आई हैं. अप्रैल, मई और जून में जबतक बरसात नहीं होती है तब तक हत्या का सिलसिला जारी रहता है क्योंकि ज्यादातर किसानों को कोई काम नहीं रहता. बरसात होने के बाद कृषक समाज के लोग लोग व्यस्त हो जाते हैं तो घटनाएं कम हो जाती हैं. एडीजी ने ये भी कगा कि ये चुनावी साल है, इसलिए हत्या की घटनाएं ज्यादा चर्चा में हैं.


तेजस्वी यादव का तीखा हमला

उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस के एडीजी के बयान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ऐसे पदाधिकारियो को छुट्टी लेकर चले जाना चाहिए या हत्या की घटनाओं को लेकर आम लोगों को पहले सचेत कर देना चाहिए. ताकि उन महीनों में लोग बिहार छोड़कर भाग जाएं. 


तेजस्वी यादव ने कहा कि क्राइम बढ़ने पर पुलिस मौसम को जिम्मेदार ठहरा रही है. अगर अपराध को लेकर पहले से जानकारी है तो सचेत कर देते ताकि लोग बिहार छो़ड़कर कहीं और निकल जाते. जान तो बच जाती. यह क्या बयान है कि मॉनसून से पहले हत्या की घटना बढ़ गईं हैं.


प्रशांत किशोर भी बरसे

वहीं, जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने भी एडीजी कुंदन कृष्णन के साथ साथ सरकार पर हमला बोला है. पीके ने कहा है कि एडीजी को ऐसा लग रहा है कि किसान फ्री है तो अपराध कर रहा है तो इससे उस अधिकारी और सरकार की मानसिकता का पता चलता है. इससे ही अंदाजा लगा लीजिये कि बिहार में स्थिति दिन प्रतिदिन क्यों खराब होती जा रही है.  


आंख की जांच करायें कुंदन कृष्णन

प्रशांत किशोर ने कहा है कि सरकार को बढ़ते अपराध के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिये. लेकिन इसके बजाय अफसर समाज के किसानों और मजदूरों पर दोषारोपण कर रहे हैं. पारस हॉस्पीटल में क्या किसान मर्डर करने आया था. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ दिख रहा है कि जींस पैंट और शर्ट पहन कर आये अपराधी खुलेआम मर्डर कर रहे हैं. लेकिन एडीजी को अगर वे खेत में रोपनी करने वाले किसान दिख रहे हैं तो उन्हें अपनी आंखों का इलाज कराने की जरूरत है. 


उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उनकी योजनाओं का नकल कर रही है। इसी बहाने लोगों का भला तो हो रहा है। सरकार श्रेय ले रही है तो लेने दीजिए। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी और अमित शाह के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया। जो पहले से तय कर दिया गया वही काम आयोग कर रही है।