ब्रेकिंग न्यूज़

BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: पत्रकार गोकुल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट गया में 5 साल से पाला गया लैब्राडोर डॉग ब्रूनो लापता, सदमे में पूरा परिवार, किया ईनाम की घोषणा Bihar Bhumi: बिहार में बढ़ने जा रहा जमीन रजिस्ट्री का सरकारी रेट, ऐसे तय होगा मार्केट वैल्यू, जानिए.. Bihar Bhumi: बिहार में बढ़ने जा रहा जमीन रजिस्ट्री का सरकारी रेट, ऐसे तय होगा मार्केट वैल्यू, जानिए..

युवक को फिल्मी स्टाइल में अगवा कर शहरभर में घुमाते रहे किडनैपर, पुलिस ने इस तरह करवाया मुक्त; जानिए क्या है पूरा मामला

युवक को फिल्मी स्टाइल में अगवा कर शहरभर में घुमाते रहे किडनैपर, पुलिस ने इस तरह करवाया मुक्त; जानिए क्या है पूरा मामला

08-Aug-2023 08:53 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI : बिहार के जमुई से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग की एक घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र में किराना की दुकान चलाने वाले एक युवक को किडनैप कर लिया और उसे पूरे शहर में घूमाते रहे। जिसके बाद जैसे ही इस किडनैपिंग की सूचना पुलिस टीम को मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए किडनैप किये गये युवक को कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया। साथ ही, सभी अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। 


दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा से शंभू पंडित के 22 साल के बेटे रविंद्र कुमार को कुछ अज्ञात लोगों ने मंगलवार की सुबह अगवा कर लिया।जिसके बाद इस घटना को लेकर अपहृत रविंद्र की मां परमेश्वरी देवी ने पुलिस को सूचना दी। परमेश्वरी ने बताया कि सुबह 5:00 बजे अपराधियों ने फोन कर उसके बेटे रविंद्र को बुलाया और उसे उठाकर ले चले गए। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक कार को भी जब्त किया गया है


इस घटना  बरामद अपहृत युवक की पहचान शहर के सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी शंभु पंडित के पुत्र रविन्द्र कुमार के रूप में हुई है। जबकि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शहर के महिसौड़ी मोहल्ला निवासी राजीव कुमार सिंह के पुत्र अभिनव राज, अलख निरंजन सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार,भजौर गांव निवासी सुभाष कुमार सिंह के पुत्र निशांत कुमार सिंह,डब्बू सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह और गादी बुकार गांव निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र राजकमल सिंह के रूप में हुई है।


बताया जा रहा है कि रविन्द्र कुमार का किराना दुकान है। जहां मनीष कुमार सिंह हमेशा दूकान से सामान खरीदने आता था। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसी दौरान मनीष कुमार के द्वारा इंडियन आयल कारपोरेशन कंपनी में काम लगाने की बात कही गई थी। इसके एवज में ढाई लाख रुपया देने की बात हुई थी। जिसके बाद मनीष कुमार को रविन्द्र कुमार ने 10 दिन पूर्व 1,80,000 रुपया वह दे चुका था और नौकरी के लिए उसे बेगूसराय स्थित राजकमल सिंह के किराए के मकान में लेकर गया था। कुछ दिन वहां रहा लेकिन नौकरी नहीं लगाया गया। उसके बाद वह लौटकर जमुई आ गया फिर मनीष कुमार के द्वारा और पैसा देने का दबाव बनाया जाने लगा। इस दौरान चारों युवक एक कार लेकर आया और मिलने की बहाना से रविंद्र कुमार को बुलाकर कार में बैठा लिया। फिर उसे भजौर लेकर गया, जहां उसके साथ मारपीट भी की गई फिर कार से ही उसे इधर से उधर घुमाने लगा और शेष बचे राशि को देने का दबाव बनाया जाने लगा। 


युवक बाद में पैसा देने की बात कही तो उसके साथ मारपीट भी की गई। काफी देर तक रविंद्र कुमार घर नहीं लौटा तो उनके पिता के द्वारा इसकी सूचना टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को दी गई, फिर राजीव कुमार तिवारी के द्वारा शहर के चारों ओर नाकाबंदी की गई और छापेमारी शुरू कर दी गई। इस दौरान घटना के आठ घंटे के अंदर शहर के गिरीश टाकीज के पास से लाल रंग के कार को जब्त किया गया। जिस पर से अपहृत युवक को बरामद कर 5 बदमाशो को दबोचा गया। फिलहाल पांचों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।