Patna High Court Chief Justice : पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस पी. बी. बजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश AI Generated Video: साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद... बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का AI अटैक, छिड़ा घमासान Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन
21-Nov-2024 02:12 PM
By First Bihar
DESK : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जबकि विधानसभा चुनाव होने में अभी तीन महीने बाकी हैं और चुनाव आयोग ने अभी चुनावी कार्यक्रमों की भी घोषणा नहीं की है। इस लिस्ट में इस चुनाव में AAP ने ऐसे 11 नेताओं को टिकट दिया है, जो कांग्रेस या फिर बीजेपी से आम आदमी पार्टी में आए हैं। इनमें सुमेश शौकीन से लेकर ब्रह्म सिंह तंवर तक का नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें दूसरी पार्टियों से AAP में शामिल हुए जिन 6 नेताओं को टिकट मिला है, उन्हें खुद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया था। इनमें 2 ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो BJP से विधायक रह चुके हैं।
मालूम हो कि, भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर रहे और तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने हाल ही में 31 अक्तूबर को AAP का दामन थाम लिया था। तंवर ने ठीक दिपावली के दिन दिल्ली के पूर्व सीएम और APP चीफ अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में AAP जॉइन की थी। 17 नवंबर को बीजेपी के दिग्गज नेता रहे और किराड़ी से दो बार के विधायक रहे अनिल झा ने AAP की सदस्यता ले ली थी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया था।
जबकि, विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे। रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी। लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे। बीजेपी को दिल्ली में एक बड़ा झटका 4 नवंबर को लगा था, जब बीजेपी नेता रहे और दो बार के पार्षद बीबी त्यागी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। त्यागी ने मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP का दामन थामा था।
इधर, बदरपुर से राम सिंह (नेता जी) उम्मीदवार होंगे। सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे। सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस से AAP में आने वाले नेताओं को भी टिकट मिला है। कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद ने अपनी पत्नी और कांग्रेस पार्षद शगुफ्ता चौधरी के साथ 29 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी।
सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस नेता रहे वीर सिंह धींगान ने 15 नवंबर को AAP का दामन थाम लिया था। धींगान सीमापुरी से 3 बार विधायक रह चुके हैं। 2020 का विधानसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे। करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे। मटियाला से सुमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे।