Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे
09-Apr-2021 07:48 PM
VAISHALI : वैशाली में शुक्रवार को रेप के एक आऱोपी के घर जब पुलिस वाले ढ़ोल नगाड़ा औऱ माइक लेकर पहुंची तो गांव वाले हैरान रह गये. पुलिस ने काफी देर तक ढ़ोल नगाड़ा बजवाया और फिर जो किया उसे देख कर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.
वैशाली जिले के महुआ का वाकया
मामला वैशाली के महुआ का है. रेप के एक मामले के घऱ शुक्रवार को पुलिस जब पहुंची तो उसके साथ ढ़ोल-नगाड़ा बजाने वाले औऱ माइक भी था. पुलिस ने पहले आरोपी के घर के बाहर औऱ पूरे मोहल्ले में ढोल नगाडा बजवाया. माइक से अनाउंसमेंट किया कि रेप के उस आरोपी ने कितना संगीन अपराध किया है. फिर उससे कहा कि वह तुरंत सरेंडर कर दे वर्ना उसके घर को कुर्क कर दिया जायेगा. इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया औऱ वापस लौट गयी.
रेप के बाद ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी
मामला पिछले साल नवंबर का है. आरोपी ने एक नाबालिग लड़की के साथ पहले रेप किया औऱ फिर उसका वीडियो बना लिया. फिर उसने उस वीडियो को पीड़िता के घर वालों को भेजा औऱ कहा कि 10 हजार रूपये पहुंचा जायें वर्ना उस वीडियो का वायरल कर दिया जायेगा. आऱोपी ने पीड़िता के भाई को वाट्सएप पर मैसेज भेज कर पैसे मांगे थे. पीड़िता के परिजनों ने जब पैसे नहीं दिये तो आरोपी ने वीडियो को वायरल कर दिया था.
इसके बाद पीडिता के परिजनों ने महुआ थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने पॉक्सो, रेप औऱ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया था. लेकिन आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने पहले उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट लिया. लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया. इसके बाद कोर्ट से उसके घर की कुर्की जब्ती का वारंट मांगा गया था. कोर्ट ने पहले उसके घऱ पर इश्तेहार चिपकाने को कहा. तभी आज पुलिस ढोल नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी. महुआ पुलिस ने कहा कि अब भी आरोपी हाजिर नहीं होता है तो घर को कुर्क कर लिया जायेगा.