अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
16-Jul-2022 08:34 AM
DESK : भारतीय जनता पार्टी आज यानि शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है. उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए पार्टी मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में आज उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर फैसला हो सकता है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेता शामिल होंगे.
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के पास पर्याप्त संख्याबल है. इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति चुनाव की तरह इस चुनाव में भी बीजेपी को कुछ गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों, जैसे बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन मिलने का भरोसा है. ऐसे में आज होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो सकती है.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के लिए आदिवासी महिला पर दांव लगाने के बाद उपराष्ट्रपति के लिए किसी अल्पसंख्यक चेहरे को मैदान में उतार सकती है. यह अल्पसंख्यक चेहरा मुस्लिम या सिख से लेकर किसी भी अन्य संप्रदाय से भी हो सकता है. वैसे राष्ट्रपति उम्मीदवार से इतर उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन के वक्त यह जरूर ध्यान रखा जाएगा कि वह राज्यसभा का संचालन दक्षता के साथ करने के योग्य हों.
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 19 जुलाई और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है. ऐसे में यदि एक से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहे तो 6 अगस्त को चुनाव होगा और इसी दिन नतीजों की भी घोषणा कर दी जाएगी. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के पात्र होते हैं और संख्या बल के लिहाज से एनडीए उम्मीदवार का जीतना तय माना जा रहा है.