बेगूसराय में पुलिस वाहन और तेल टैंकर की भीषण टक्कर, SI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल गंगा घाट स्वच्छता अभियान: ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग पटना के इस ब्लॉक में लॉजिस्टिक पार्क और फिनटेक सिटी की स्थापना, जमीन अधिग्रहण को लेकर DM ने किया विजिट मुजफ्फरपुर में GTSE सेमिनार: छात्रों के सपने को दिशा देने का लिया संकल्प Bhagalpur में GTSE सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिली सही दिशा और प्रेरणा मुख्य सचिव ने की BIRSAC के कार्यों की समीक्षा, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे मौजूद चीनी मांझे की चपेट में आने से कटी डॉक्टर की गर्दन, मौत से मचा हड़कंप Bihar News: घूसखोर दो क्लर्क को मदद पहुंचाना 'अधीक्षण अभियंता' को पड़ा महंगा, खेल के खुलासे के बाद S.E. को मिली यह सजा.... दही-चूड़ा भोज में तेजस्वी के नहीं आने पर बोले तेज प्रताप, कहा..जयचंदों ने उन्हें घेर रखा होगा मोतिहारी में अवैध लॉटरी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 कारोबारी गिरफ्तार
06-Aug-2024 05:29 PM
By First Bihar
PATNA: यदि आप अपना मकान किराये पर किसी को देते हैं तो अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें। क्योंकि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटना के जक्कनपुर इलाका स्थित नरेश सिंह गली में छापेमारी की तो वहां किरायेदार के रूम से शराब की बड़ी खेप मिली है। घर के कमरे से पटना में शराब की होम डिलीवरी हो रही थी लेकिन मकान मालिक और आस-पास के लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी।
बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। इस कानून के तहत शराब पीना और बेचना सख्त मना है। यदि कोई ऐसा करता है कि उस पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जक्कनपुर थाने की पुलिस ने जब गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में छापेमारी की तब वहां किरायेदार के कमरे से 4265 बोतल शराब बरामद किया गया। वही 1.22 लाख कैश भी जब्त किया है। साथ ही 4 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह छापेमारी की। किरायेदार के रूम से जब्त शराब की कीमत 5 लाख रुपए बतायी जा रही है। सदर ASP स्वीटी सेहरावत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों ने एक कमरा किराये पर लिया था। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से ये लोग ट्रेन और कार के जरिये विदेशी शराब पटना लाते थे और इसी किराये के कमरे में छिपाकर रखते थे। इसी रूम से पूरे पटना में ये लोग शराब की होम डिलीवरी किया करते थे। ना ही मकान मालिक और ना ही इलाके में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी थी। सभी को लगता था कि ये स्टूडेंट और कंप्टीशन की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
लेकिन तभी किसी ने पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने छापेमारी की और विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया। वही मौके से 4 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 1 लाख 22 हजार रूपया नकद बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब मुख्य धंधेबाज सागर ने बताया कि ट्रेन और कार से उत्तर प्रदेश जाते थे और वहां से शराब पटना लाकर उसकी होम डिलीवरी किया करते थे। सागर की निशानदेही पर अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। किराये के कमरे से बरामद शराब की बड़ी खेप को देख पुलिस भी हैरान रह गयी। वही पूरे इलाके में इसी बात की चर्चा हो रही है।