ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो

यूक्रेन में फंसे भारतीय लगा रहे हैं मदद की गुहार, बिहार के छात्र ने वीडियो में दिखाई युद्ध की विभीषिका

यूक्रेन में फंसे भारतीय लगा रहे हैं मदद की गुहार, बिहार के छात्र ने वीडियो में दिखाई युद्ध की विभीषिका

25-Feb-2022 08:07 AM

By RATAN KUMAR

KATIHAR : भारी बमबारी के बीच रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही है. बढ़ते खतरे को देखते हुए यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने सरकार से अपील की है कि वह सुरक्षित भारत लौटने में मदद करें. रूसी हमले के चलते यूक्रेन के अपने हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद कई छात्र यूक्रेन छोड़ने के लिए बेताब हैं. वहां शुरू हो चुके युद्ध में फंसे बिहार के छात्र ने वीडियो और तस्वीर भेजी है.


बिहार के कटिहार में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे छात्र ने यूक्रेन से तस्वीर भेजी है. अंकित कुमार ने यूक्रेन में भीषण युद्ध की शुरूआती दौर को मोबाइल से बनायी हुई वीडियो और अपनी गुहार से देश-राज्य की सरकार के साथ-साथ अपनी पीड़ा परिवार को भेजकर बताया है. वीडियो और तस्वीर देख कर घर वाले परेशान हो गये हैं. अंकित की मां का रो रोकर बुरा हाल है.


अपने परिवार और सरकार को भेजी हुई वीडियो से अंकित बताता है कि- यूक्रेन पर युद्ध की चेतावनी के बाद ही यहां से हम सभी भारतीय निकलना चाहते थे पर फ्लाइट का किराया इतना बढ़ा दिया गया कि हम मुश्किल में फंसे पड़े हैं. भारतीय सरकार से अब मदद की जरूरत आ पड़ी है. देश के कई इलाको में लगातार तबाही देखी जा रही है. चारो तरफ मौत का मंजर देखा जा रहा है. जहां हम अब फंस चुके हैं.


कटिहार बरारी प्रखंड क्षेत्र में छात्र चिकित्सक की माँ स्मिता रो रोकर बताती है कि पुत्र यूक्रेन में डॉक्टर की पढ़ायी के लिए गया था. कल भी बात हुई थी पुत्र से. आज उसने बताया कि युद्ध शुरू हो गया. वतन वापसी के रास्ते बंद हो गए. यात्रा की टिकट काफी महंगी बतायी जा रही है, जो हमारे लिए संभव नहीं हो सकता है.


यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राएं इस युद्ध में पूर्ण रूप से फंस चुके हैं. कटिहार जिले के बरारी हाट के रहने वाले अनिल कुमार साह के पुत्र अंकित कुमार जो अभी यूक्रेन में फंसे हुए हैं इनके घर वाले काफी परेशान हैं और सरकार से गुहार लगा रहे है. अंकित की मां ने रो-रोकर मोदी जी से सिर्फ एक ही मांग कर रही है. किसी तरह मेरे बेटे को इंडिया ला दो.


छात्र अंकित की भेजी हुई वीडियो के मुताबिक यूक्रेन में अभी भीषण गोलीबारी चल रही है. बड़े-बड़े बम गिराए जा रहे हैं जिसका परिणाम काफी संख्या में यूक्रेन के लोग मारे भी जा चुके हैं. इस भीषण गोलीबारी को देखते हुए भारत के छात्र-छात्राएं काफी परेशान नजर आ रहे हैं. जहाँ चारो तरफ धमका होता नजर आ रहा है.