BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: पत्रकार गोकुल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट गया में 5 साल से पाला गया लैब्राडोर डॉग ब्रूनो लापता, सदमे में पूरा परिवार, किया ईनाम की घोषणा Bihar Bhumi: बिहार में बढ़ने जा रहा जमीन रजिस्ट्री का सरकारी रेट, ऐसे तय होगा मार्केट वैल्यू, जानिए.. Bihar Bhumi: बिहार में बढ़ने जा रहा जमीन रजिस्ट्री का सरकारी रेट, ऐसे तय होगा मार्केट वैल्यू, जानिए..
29-Jan-2023 04:04 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राजद के वरीय नेता उदय नारायण चौधरी के बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गयी है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि जेडीयू पर तो भरोसा हम पहले से ही नहीं करते हैं लेकिन आज पता चला कि राजद के नेता भी उन पर भरोसा नहीं करते।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उदय नारायण चौधरी के बयान के बाद कहा कि एक दूसरे का हाथ पकड़कर जेडीयू और राजद ने मिलकर महागठबंधन की सरकार बनायी। आज एक दल के नेता इसे लंगड़ी सरकार कह रहे हैं। जो लोग लंगड़ा शब्द को कमजोरी का प्रतीक मानते है यह गलत सोच गलत हैं। अगर आप सोचते हैं कि आप लंगड़ी कहकर सरकार को कमजोर कहने की बात कर रहे हैं तो यह सोच गलत है।
चिराग ने कहा कि कुछ लोग शारिरीक तौर पर संभवत सामान्य मनुष्यों की तरह सक्षम नहीं है लेकिन उनकी ताकत को कम आंकना और उदाहरण के तौर पर अपनी निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना गलत है। इन बयानों से यही लगता है कि आरजेडी के नेताओं को जेडीयू के नेतृत्व पर भरोसा ही नहीं है। चिराग ने कहा कि केवल मुझे ही जेडीयू पर भरोसा नहीं है। आज पता चला कि राजद के नेताओं को भी अपने सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड पर भरोसा नहीं है।
दरअसल बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राजद के वरीय नेता उदय नारायण चौधरी ने महागठबंधन की सरकार को लंगड़ी सरकार तक कह दिया। जमुई के सिमुलतला में उदय नारायण चौधरी ने अपनी पार्टी की गठबंधन वाली सरकार के बारे में ऐसा कहा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव की स्थिति अभी जो है उसके अनुसार वे पूर्ण सरकार में नहीं है, लंगड़ी सरकार में हैं, गठबंधन वाली सरकार में हैं।
उदर नारायण चौधरी ने आगे कहा कि वह जिस दिन सरकार की मेन कुर्सी पर बैठेंगे तो उनकी कही बात जरूर पूरी होगी। दरअसल सिमुलतला को प्रखंड का दर्जा दिलाए जाने का आश्वासन तेजस्वी यादव ने दिया था। उदय नारायण चौधरी से यह पूछा गया कि क्या सिमुलतला को प्रखंड का दर्जा मिलेगा तब उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कमिटमेंट वाले नेता हैं, वो जब कमिटमेंट किये हैं तो जरूर पूरा करेंगे।