Bihar weather :बिहार में घना कोहरा और भीषण ठंड का कहर, 5 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: ट्रेन में चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार; जेवरात बरामद मुंगेर में साइबर ठगों का खेल जारी, दो लोगों से 13 लाख रुपये की ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज मुंगेर में शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, QRT के 3 जवान घायल, सरकारी राइफल छीने जाने की खबर मुंगेर में चलती कार में लगी भीषण आग, कूदकर दो भाईयों ने बचाई अपनी जान Bihar में शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा: जाली दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले 2912 टीचर पकड़े गये, अभी और मामले सामने आयेंगे छपरा में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 2.36 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी अरवल DM ने मधुश्रवां क्षेत्र का किया निरीक्षण, पर्यटन के विकास की संभावनाओं का किया आकलन
06-Mar-2023 06:51 AM
By First Bihar
PATNA : दानापुर से बिहटा के तरफ जाने वाले ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। अब इन ट्रकों का परिचालन नौबतपुर होते हुए पटना के लिए होगा। यह नियम इस इलाके में बन रहे एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर किया गया है।
दरअसल, एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को लेकर जगह-जगह ट्रैफिक का डायवर्जन होना है। इस दौरान दोनों तरफ से भारी वाहनों का परिचालन होने से भीषण जाम लग सकता है। अभी ही शाम ढलने के साथ जाम लग जाता है। ऐसे में जब इस रास्तों में ट्रक आता था और अधिक जाम लग जाती थी।जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, जाम से निजात के लिए प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने दानापुर से बिहटा की ओर भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। नई व्यवस्था के तहत पटना से बिहटा तक के हाईवे को वन-वे किया गया है।
पटना से जाने वाले ट्रक खगौल लख से बाएं मुड़कर एम्स गोलंबर होते नौबतपुर के रास्ते बिहटा-सरमेरा पथ पर पहुंचेंगे। वहां से बिहटा - सरमेरा पथ होकर बिहटा की ओर जाएंगे। वहीं, बिहटा से पटना की ओर भारी वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई है ताकि परेशानी नहीं हो।
वहीं, शाहपुर थाना के शिवाला चौक के पास यातायात का दबाव कम करने के लिए अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इससे गाड़ियों को घुमाने के दौरान परेशानी नहीं होगी। यहां सड़कों का चौड़ीकरण होने से यातायात का दबाव कम होगा।
इधर, बिहटा चौक से परेव तक वाहनों के परिचालन को सामान्य रखने के लिए नो-वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही सड़क के किनारे ट्रकों को रोकने पर रोक लगाई गई है। इन ट्रकों के सड़क किनारे खड़े रहने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। हाईवे पर ओवरलोडिंग और अवैध गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलेगा।