SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
01-Mar-2024 03:26 PM
By First Bihar
PATNA: नीतीश कुमार के साथ भाजपा की सरकार बनने के बाद राजद के पांच विधायकों ने पाला बदल लिया है. शुक्रवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन था और इस दिन भी राजद के विधायक भरत बिंद ने पार्टी का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया. सवाल ये उठ रहा है कि राजद के विधायक आखिरकार क्यों भाग रहे हैं. पार्टी के ही एक विधायक ने इसका जवाब दिया.
तीन पीए ने राजद को बर्बाद कर दिया
पहले ही पाला बदल चुके राजद विधायक चेतन आनंद ने आज मीडिया को बताया कि तेजस्वी यादव के तीन पीए के कारण पार्टी में भगदड़ मची है. अभी तो सिर्फ पांच ही विधायक गये हैं, कई और का पाला बदलना बाकी है. पार्टी के ज्यादातर विधायक घुटन महसूस कर रहे हैं और उनमें से कई पाला बदलने को तैयार हैं. चेतन आऩंद ने कहा कि जल्द ही राजद के दूसरे विधायक भी बीजेपी औऱ जेडीयू के साथ आयेंगे.
चेतन आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव ने तीन पीए बना रखा है. उनके नाम हैं संजय यादव, प्रीतम और मनोज झा. यही तीन पीए पार्टी का नाश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव अपने दो पीए मनोज झा और संजय यादव को सांसद बना चुके हैं. प्रीतम सरकारी सेवा में हैं और तेजस्वी यादव के आप्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. चेतन आनंद ने कहा कि यही तीनों मिलकर रैकेट चला रहे हैं, जिससे विधायकों में भारी नाराजगी है.
बता दें कि राजद के कई और नेता संजय यादव से लेकर मनोज झा को लेकर नाराजगी जता चुके हैं. हरियाणा के रहने वाले संजय यादव को लेकर कई तरह की चर्चायें होती रही हैं. राजद के बागी विधायक कह रहे हैं कि जब तेजस्वी सरकार में थे और एक साथ पांच विभाग के मंत्री बन कर बैठे थे, तो सारी डीलिंग संजय यादव ही कर रहे थे. तेजस्वी यादव के विभाग में भी राजद के विधायकों का काम नहीं होता था. वहां भी अलग तरह की सेटिंग होती थी.
उधर मनोज झा पर भी कई आरोप लग रहे हैं. राजद के बागी नेता कह रहे हैं कि मनोज झा का कोई जमीनी आधार नहीं है. वे सिर्फ इस गुण के कारण राज्यसभा भेजे जा रहे हैं कि वो तेजस्वी के निजी मामलों को देखते हैं. मनोज झा पर राजद के जमीनी नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के भी आरोप लगे हैं. राजद के एक बागी विधायक ने ये भी कहा कि तेजस्वी जब डिप्टी सीएम थे तो मनोज झा क्या-क्या डीलिंग कर रहे थे इसकी जांच होनी चाहिये.