Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण bank robbery : SBI में दिनदहाड़े हो गई 20 किलो सोने और करोड़ों की कैश की लूट, पैदल ही फरार हो गए बदमाश Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘डरते हैं कहीं मैं मुंह ना खोल दूं’ पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर PM MODI : 'किसी के परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत...', जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी... जरूरत पड़ने पर होगी सीधी कार्रवाई Credit Card Fraud: स्कैमर्स का निशाना बन सकता है आपका क्रेडिट कार्ड, भूल कर भी न करें ये गलतियां Bihar Crime News: थाने के लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गए तीन अपराधी, मुंह देखती रह गई बिहार पुलिस PMO : प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द शिफ्ट होगा: नए एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में PMO, कैबिनेट सचिवालय और NSA सचिवालय भी होगा ट्रांसफ़र
27-Oct-2021 11:57 AM
PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर 30 सितंबर को वोटिंग होने वाली है. 2 नवंबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट का रिजल्ट भी आ जायेगा. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव बाद का भी प्लान सेट कर लिया है. तेजस्वी ने बुधवार को एक बड़ा एलान करते हुए ये कहा है कि इलेक्शन के बाद पटना के गांधी मैदान में देश का सबसे बड़ा “बेरोजगार रैला” का आयोजन किया जायेगा.
तेजस्वी ने कहा कि "कल सीएम नीतीश के सामने कुछ नौजवानों ने उनके पूछा कि 19 लाख रोजगार में से कितने लोगों को नौकरी दी गई. 19 लाख रोजगार कब मिलेगा. कल सीएम के आने के बाद उन बच्चों को जेल में ठुंसवा दिया गया, जिनका कोई दोष नहीं है. उन्हें क्यों अरेस्ट किया गया. उनका क्या दोष है. जेल में तो सरकार को होना चाहिए, जिन्होंने बिहार की जनता से झूठा वादा किया. चुनाव खत्म होने के बाद आरजेडी गांधी मैदान में बेरोजगारी को लेकर रैला निलाएगी."
तेजस्वी ने कहा कि "बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल गांधी मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी. रैला का आरोजन किया जायेगा. कल जब बच्चे प्रदर्शन कर रहे थे तब मंच से सीएम ने समर्थकों को कहा कि तुमलोग भी उनका जवाब दो. उनकी आवाज को दबाओ. ये तो सीएम सरासर गुंडागर्दी वाली भाषा बोल रहे हैं. किससे लड़ रहो हो भाई. मुख्यमंत्री ने कुशेश्वरस्थान में जाकर साफ़ झूठ बोला. जिसका वीडियो हमने शेयर किया है."
गौरतलब हो कि 30 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मतदान होंगे. इसे लेकर आज दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम जायेगा. उपचुनाव के बीच पक्ष और विपक्ष में जुबानी हमला तेज हो गया है. बीते दिन सीएम नीतीश ने आरजेडी सुर्पीमो पर गोली मारवा देने का आरोप लगाया, जिसका जवाब आज उनके बेटे तेजस्वी ने दिया है. तेजस्वी ने कहा कि इस साल जनवरी से लेकर सितंबर तक सिर्फ 9 महीने में 500 व्यवसायियों की हत्या पूरे बिहार में हुई है. सीएम ने बेरोजगार बच्चों को नारेबाजी करने के बाद जेल में ठुंसवा दिया जबकि सरकार को खुद जेल में होना चाहिए.
पटना में राबड़ी आवास के बाहर जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पूछा कि सीएम ने कहा है कि लालू यादव चाहे तो गोली भी मरवा सकते हैं. इसपर तेजस्वी ने जवाब दिया कि "जिसकी जैसी दृष्टि, उसकी वैसी सृष्टि नजर आती है. हम सृजन चोरों का क्या नाता रहा है, उसपर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं. बालिका गृह वालों का क्या नाता रहा है. शराब माफिया वाले सीएम हाउस में, एक अणे मार्ग में बैठकर... हम इसपर कुछ नहीं कहना चाहते.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि "लोग हार को देख के अलबलाने लगे हैं. कुछ भी बोलने लगते हैं. इस साल जनवरी से लेकर सितंबर तक, सिर्फ 9 महीने में 500 व्यवसायियों की हत्या पूरे बिहार में हुई है. अगर बिहार के मुख्यमंत्री हमसे डिटेल मांगेंगे तो हम उनको विस्तार से बता देंगे. मेरे पास लिस्ट है. नाम, पता, गांव सब डिटेल जुटाकर रखे हैं. कहेंगे तो सीएम को भी भिजवा देंगे कि कौन-कौन से 500 व्यवसायियों का मर्डर हुआ है. कभी कहते हैं कि नोटिस नहीं लेते. कभी पता नहीं क्या -क्या आरोप लगा देते हैं."