India Pakistan War: युद्ध में अब तक नहीं उतरा है भारत, असली खेल शुरू होना अभी है बाकी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म की घोषणा पर मचा बवाल: युद्धकाल में फिल्म पोस्टर से लोगों में नाराज़गी, निर्माता ने मांगी माफ़ी Bihar Transport News: करप्शन का खुला खेल...1.24 लाख वसूली में DTO-MVI समेत आठ को नोटिस, सिपाही पर दर्ज हो चुका है केस Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बना हैवान! 8वीं की दो छात्राओं को बेहोश होने तक पीटता रहा; एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ? Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बना हैवान! 8वीं की दो छात्राओं को बेहोश होने तक पीटता रहा; एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ? Chanakya Niti: युद्ध के समय अपनाएं साम, दाम, दंड, भेद ,जानिए क्यों आज भी प्रासंगिक हैं चाणक्य रणनीतियां India Pakistan War: अपना ही ड्रोन गिराकर उसे चप्पलों से पीटने वाला विश्व का पहला मुल्क बना पाकिस्तान NTPC Kahalgaon: भारत-पाक तनाव के बीच हाई अलर्ट पर भागलपुर NTPC, सघन जांच जारी Shivangi Singh: कौन हैं भारत की एकमात्र महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खूब हो रही चर्चा Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय में होगी वास्तु शास्त्र की पढ़ाई, वैदिक एस्ट्रोनॉमी समेत ये कोर्स भी होंगे उपलब्ध
23-Oct-2020 03:54 PM
By SONU KUMAR
NAWADA : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समंदर वाले बयान पर अब सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को कैच कर लिया है. तेजस्वी ने नीतीश के समंदर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने बिहार में बिना समंदर के ही रेल कारखाना का निर्माण कराया. बिहार के नवादा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया.
शुक्रवार को नवादा के हिसुआ में महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि 15 साल में नीतीश सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे सकी और न ही किसानों को राहत दे पाई. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश अब थक चुके हैं. उनसे बिहार नहीं चलने वाला है. लालू यादव ने बिना समुंदर के ही रेल के कई कारखाने बिहार में स्थापित किये.
दरअसल बिहार में रोजगार और फैक्ट्री को लेकर यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में समंदर नहीं है, इसलिए उद्योगपत्ति बिहार में उद्योग नहीं लगाते हैं. जिसके बाद यह सवाल उठने लगा कि बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन को लेकर क्या नीतीश कुमार बहाना बना रहे हैं. इस बात पर अब तेजस्वी ने पलटवार किया है. तेजसवी ने पूछा जो 15 साल में रोजगार न दे पाएं, कारखाने न खोल पाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य चौपट किया, क्या उन्हें आप 5 साल और देने की जरूरत है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की सरकार के कार्यकाल में बढ़े भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए है और रोजगार पर केंद्र व बिहार सरकार को घेरा. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि "मैंने मां दुर्गा की पूजा की है. कलश स्थापना की है. सीएम बनते ही मैं पहला कलम चलाऊंगा और 10 लाख लोगों को नौकरी दूंगा. मैं झूठ नहीं बोलूंगा. हम ठेठ बिहारी हैं और हमारा डीएनए भी ठीक है."
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में घूसखोरी बढ़ गई है. बिना घूस के कोई काम नहीं होता है. 15 साल में बिहार में क्या हुआ ये सब को पता है. जिनके पास रोजगार था, उनसे भी मोदी-नीतीश ने छीन लिया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश से बिहार संभलने वाला नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि 9 नवंबर को लालू यादव की रिहाई है और 10 नवंबर को नीतीश की विदाई है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने स्पेशल पैकेज और स्पेशल स्टेटस के बारे में कुछ भी नहीं कहा. कितने लोगों को नौकरी मिलेगी, यह भी जनता को नहीं बताया. नीतीश कुमार कोरोना के दौरान 144 दिन घर से नहीं निकले, पहले भी कोरोना था और आज भी है, पर आज वोट चाहिए तो घर से निकले हैं.